शिक्षा व्यवस्था पर उठाये सवाल
मधुबनी। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के नेताओं ने शिक्षा विभाग में कदाचार का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि टीआर वन, टीआर टू एवं टीआर थ्री में अनियमितता हो रही है। छात्राओं को सम्मानित किया गया और...

मधुबनी। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस कर शिक्षा विभाग में कदाचार को उजागर किया है। सोमवार को संघ भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में संघ के जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण यादव एवं प्रधान सचिव महादेव मिश्र ने कहा कि शिक्षा विभाग के कार्यालय में कदाचार व्याप्त है। टीआर वन, टीआर टू एवं टीआर थ्री में नियुक्त वैसे शिक्षक जिनका थम्ब इम्प्रेशन उस समय नहीं मिला। उसमें अनियमितता कर योगदान कराया जा रहा है। बेंच, डेस्क का आवंटन, समरसेबुल गड़ाई आदि में भारी अनियमितता हुई है। वार्ता में संघ के अंकेक्षक शिव नारायण राम, मानवेन्द्र कुमार नवीन सहित कई शिक्षक थे।
उत्कृष्ट योगदान के लिए 40 छात्राएं सम्मानित झंझारपुर। कोठिया पंचायत के नवटोलिया गांव स्थित नरसिंह बाबा स्थान में 41 वर्षों बाद शुरू किया गया एक माह तक चलने वाले संकीर्तन का समापन और रविवार शाम हुआ। पूजा कमेटी के द्वारा संकीर्तन में उत्कृष्ट सहयोग देने वाली गांव की 40 छात्रा को मेडल देकर सम्मानित किया गया। सरोज सिंह एवं पूजा कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र नारायण सिंह, मुन्ना ठाकुर, हेमंत कुमार ने छात्राओं को मेडल पहनाया और उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया। सर्वश्रेष्ठ तीन कीर्तन मंडली को प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में सम्मानित हुए शिक्षक व छात्र झंझारपुर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ एवं एजुकेशन सॉल्यूशन फॉर यू द्वारा आयोजित अटल शिक्षक सम्मान समारोह का सोमवार को ललित नारायण जनता विद्यालय में किया गया। प्राचार्य डॉ नारायण झा, पूर्व प्रधानाचार्य डॉक्टर विद्या नाथ झा, सांसद रामप्रीत मंडल, सीनेट सदस्य डॉ संजीव कुमार झा, सीनेट सदस्य गोपाल चौधरी एवं अनूप कश्यप ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। प्रिंसिपल डॉक्टर नारायण झा ने की कॉलेज का दक्षिणी भाग प्रांगण खुला हुआ है। अत: इसे बचाने के लिए सांसद निधि से अथवा अन्य स्रोत से बाउंड्री वॉल निर्माण करने का आश्वासन दिया जाए। डॉ. सुरविंद कुमार झा और डॉक्टर सुधा झा के 9 वर्षीय पुत्र को दो पुस्तक लिखने के लिए सम्मानित किया गया। कई शिक्षक को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजकों के व्यवस्थित संयोजन ना होने के कारण बीच-बीच में कई बार अफ़रा तफरी का माहौल बनता रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।