JMM mp mahua maji did not like operation sindoor name targets pm modi हेमंत सोरेन के पार्टी की सांसद को नहीं पसंद आया 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम, PM मोदी पर निशाना, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़JMM mp mahua maji did not like operation sindoor name targets pm modi

हेमंत सोरेन के पार्टी की सांसद को नहीं पसंद आया 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम, PM मोदी पर निशाना

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में सत्ता पक्ष और विपक्ष एकजुट है और सेना के साहस को सलाम कर रहा है,लेकिन हेमंत सोरेन के पार्टी की सांसद को ऑपरेशन सिंदूर नाम पसंद ही नहीं आया। उन्होंने कहा कि इसका कुछ और नाम हो सकता था।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, रांची, एएनआईWed, 7 May 2025 11:35 AM
share Share
Follow Us on
हेमंत सोरेन के पार्टी की सांसद को नहीं पसंद आया 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम, PM मोदी पर निशाना

भारत के वीर जवानों ने आधी रात पहलगाम हमले का बदला ले लिया। सेना ने पाकिस्तान और पीओके के कुल 9 आतंकी ठिकानों पर पिन प्वाइंट अटैक किए जिसके बाद 90 से ज्यादा दहशतगर्दों के मारे जाने की खबर है। भारत में सत्ता पक्ष और विपक्ष एकजुट है और सेना के साहस को सलाम कर रहा है,लेकिन हेमंत सोरेन के पार्टी की सांसद को ऑपरेशन सिंदूर नाम पसंद ही नहीं आया। उन्होंने कहा कि इसका कुछ और नाम हो सकता था। यह भी पता चला है कि यह नाम खुद प्रधानमंत्री मोदी ने दिया था।

पहलगाम हमले का बदला लेने के बाद देश के राजनीतिक गलियारों से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। हेमंत सोरेन के पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा सांसद महुआ माजी ने भी इसपर अपनी बात रखी। महुआ माजी ने कहा कि हमारे देश के स्वाभिमान की रक्षा के लिए यह हमला एक स्वागत योग्य कदम है। मैं देश के लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील करती हूं। किसी भी देश को नागरिकों पर हमला नहीं करना चाहिए,क्योंकि तब यह हमला दूसरी दिशा ले सकता है। अगर परमाणु युद्ध शुरू होता है,तो सिर्फ भारत या पाकिस्तान ही नहीं,बल्कि पूरी दुनिया को इसके परिणाम भुगतने होंगे। इसलिए,हमें धैर्य से काम लेना चाहिए।

ऑपरेशन सिंदूर के नाम रखने को लेकर सांसद महुआ माजी ने कहा कि यह नाम उन महिलाओं के लिए चुना गया जिनके पतियों की हत्या कर दी गई थी। ऐसे में ऐसा नाम रखने से किसी के साथ संवेदनाएं जुड़ जाती हैं। कुछ और भी नाम हो सकता था,जब तीनों सेनाओं को खुली छूट दी गई थी कि वह अपने टार्गेट और समय खुद चुनें तो ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर नाम रखा। इसलिए इसमें कुछ राजनीति शामिल है।