शाहरुख और दिलजीत को ‘हमारे स्टार्स’ लिखकर ट्रोल हुई पाकिस्तानी डिजाइनर, लोग बोले- क्या बेशर्मी है
मेट गाला 2025 में शाहरुख खान और दिलजीत दोसांझ के लुक से इम्प्रेस हुई एक पाकिस्तानी डिजायनर ने उन्हें 'अपना स्टार' कहा साथ ही दोनों देशों के बीच दीवार होने पर दुख जताया। अब उन्हें उनके देशवासी ट्रोल कर रहे हैं।

भारत और पाकिस्तान के बढ़े तनाव के बीच एक पाक डिजायनर का पोस्ट वायरल है। जारा शाहजहां ने मेट गाला के बाद शाहरुख और दिलजीत की तारीफ में इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की। इतना ही नहीं उन्हें 'हमारे स्टार्स' भी कहा। जारा ने यह भी दुख जताया कि जिनके गानों पर बड़ी हुईं उन्हें अजनबियों की तरह देखना पड़ता है। जरा की स्टोरी से पोस्ट हट चुका है। हालांकि सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट्स वायरल हैं। अब पाकिस्तान के लोग जारा को खरी-खोटी सुना रहे हैं।
जारा का पोस्ट वायरल
X पर वायरल पोस्ट में जारा ने लिखा है, 'हमारे दो सितारों ने मेट गाला जगमगा दिया। शाहरुख-वो सपना जिसे देखकर हम बड़े हुए। दिलजीत- जिनकी धुन पर हम नाचते हैं। इस मौके पर जब दुनिया ने अपने दरवाजे उपमहाद्वीप के लिए खोल दिए हैं, जब हमारे आर्टिस्ट्स ग्लोबल स्टेज पर वॉक कर रहे हैं- हमें ताली बजाने की इजाजत भी नहीं है। हमारे हाथ संदेह से भरे हैं और खुशी को खामोशी ने निगल लिया है। अजीब बात है कि किसी को प्यार करते हुए बड़े होना और उनकी आपको पलटकर प्यार करने की इजाजत नहीं है। उनके गानों पर नाचना, फिल्मों पर रोना और अब उन्हें दुनिया की स्पॉटलाइट में देखकर दीवार की आड़ से अजनबियों की तरह देखना। इसलिए नहीं कि हम चाहते हैं बल्कि इसलिए क्योंकि हमें इनविजिबल कर दिय गया है। कई दिनों से पाकिस्तानी की आवाज को ब्लॉक, म्यूट और खत्म कर दिया गया है- सिर्फ क्रिटिक्स ही नहीं बल्कि क्रिएटर्स, आर्टिस्ट्स और इंसान।'
सेलिब्रेशन लगता है अजीब
जारा आगे लिखती हैं, 'इसलिए सेलिब्रेट करने में अजीब लगता है,इसलिए हम अपनी कॉम्पिलिकेटेड फीलिंग के साथ बैठे रहते हैं। हम एक ही भाषा बोलते हैं, एक ही खुशी महसूस करते हैं लेकिन कहा जाता है, ये खुशी तुम्हारी नहीं।'
लोगों ने की ट्रोलिंग
पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर जारा की ट्रोलिंग हो रही है। एक यूजर ने कमेंट किया है, 'आत्म सम्मान खत्म हो गया है।' एक ने लिखा है, 'हमारे सेलिब्रिटी? मुझे ये हजम नहीं हो रहा, शाहरुख और दिलजीत हमारे कबसे हो गए?' एक और ने लिखा है, क्या बेशर्मी है, कितना ऑब्सेशन है बॉलीवुड से। देश के लोगों को शर्मिंदा मत करो।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।