1.80 लाख की नगदी समेत जेवर चोरी
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के भटपुरवा गांव में चोरों ने मोहम्मद इरफान के घर में घुसकर 1.80 लाख रुपये की नगदी और जेवर चोरी कर लिए। इरफान शहर की एक प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता है। घटना के बाद परिवार में हड़कंप मच गया।...

लखीमपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की रात चोरों ने भटपुरवा गांव में धावा बोल दिया। चोर यहां के रहने वाले मोहम्मद इरफान के घर में घुस गए और 1.80 लाख रुपये की नगदी और जेवर उठा ले गए। पीड़ित ने घटना की तहरीर सदर कोतवाली पुलिस को दी। इलाके के गांव भटपुरवा निवासी मोहम्मद इरफान ने बताया कि वह शहर की एक प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करता है। मंगलवार की शाम वह काम खत्म करके घर पहुंचा। घर पर पत्नी और बच्चे थे। सभी रात में एक ही कमरे में सो रहे थे। वह दूसरे कमरे में सो रहा था।
इसी बीच किसी समय चोर घर में घुस आए। कमरे में रखे संदूक, अलमारी आदि का ताला तोड़ दिया। चोर घर में रखे 1.80 लाख रुपये की नगदी, जेवर समेत अन्य सामान चोरी कर ले गए। सुबह जब सोकर उठे तो देखा कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। रुपये, जेवर व अन्य सामान गायब था। तब उन्हें चोरी की जानकारी हुई। इससे परिवार में चीख पुकार मच गयी। आसपास के तमाम लोग भी मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर राजापुर चौकी इंचार्ज संचित यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।