घूरे के विवाद में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे
Lakhimpur-khiri News - गोला गोकर्णनाथ में घूरे के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे से मारपीट हुई। रामकुमार ने कहा कि वह पिछले 20 वर्षों से ग्राम समाज की जमीन पर कूड़ा डाल रहा है, जबकि दूसरे पक्ष ने उस पर कब्जा करने...

गोला गोकर्णनाथ। हैदराबाद थाना क्षेत्र में घूरे के विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चल गए। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर क्रॉस रिपोर्ट दर्ज की है। क्षेत्र के ग्राम मोतीपुर निवासी रामकुमार पुत्र मूला ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि पिछले 20 वर्षों से वह ग्राम समाज की जमीन पर कूड़ा डाल रहा है जिस पर गांव के ही शिवराज शरण पुत्र अनोखे लाल, जितेंद्र, अरुण पुत्रगण तोखन लाल, शिवम पुत्र अर्जुन लाल कब्जा करने की नियत से उनके घूरे के ऊपर डालना शुरू कर दिया। विरोध करने पर सोमवार की सुबह उक्त लोग लाठी डंडा लेकर उनके घर आए और गाली गलौज करने लगे।
विरोध करने पर उन्हें मारापीटा। जब उसका पुत्र निहाल की पत्नी सुनीता और भांजा सुनील गौरव,सचिन बचाने आए तो उन्हें भी मारा पीटा और जान से मारने की धमकी देकर चले गए। दूसरी तरफ शिवशरन की पत्नी रीना देवी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि सोमवार की सुबह वह अपने घर का कूड़ा डालने घर के सामने घूरे पर गई थी। इसी दौरान रामकुमार पुत्र मूला, उसके पुत्र मिशन कुमार, रामकुमार,पवन कुमार भांजा अंकित उसके साथ गाली गलौज करने लगे।विरोध करने पर उक्त लोगों ने घर में घुसकर लाठी डंडों और लात घूसो से मारा पीटा। जब उसे बचाने सत्येंद्र,मोहित व अरुण कुमार आए तो उनको भी मारा पीटा।इसके बाद नोखेलाल, रीता देवी, बर्षा देवी भी बीच बचाव करने आए तो उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने दोनों तरफ से रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।