SP Workers Released on Bail After Burning CM Yogi s Effigy During Protest जेल में बंद सपाइयों की जमानत मंजूर, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsSP Workers Released on Bail After Burning CM Yogi s Effigy During Protest

जेल में बंद सपाइयों की जमानत मंजूर

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में 1 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंकने के मामले में जेल भेजे गए सपा कार्यकर्ताओं को बुधवार को जमानत मिल गई। एसडीएम ने उन्हें 10 लाख के बांड पर रिहा किया। प्रदर्शन के दौरान सपा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 8 May 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
जेल में बंद सपाइयों की जमानत मंजूर

लखीमपुर। एक मई को कलक्ट्रेट परिसर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंकने के मामले में जेल भेजे गए सपा कार्यकर्ताओं को बुधवार को सातवें रिहाई मिल गई। एसडीएम ने उनकी जमानत मंजूर कर ली गई। उनको दस दस लाख के बांड पर छोड़ा गया है। देर शाम तक तीनों कार्यकर्ता जेल से बाहर आ जाएंगे। सपा सांसद लाल जी सुमन पर जानलेवा हमले को लेकर आक्रोशित सपा कार्यकर्ताओं ने एक मई को प्रदर्शन किया था। इसी दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंक दिया और सरकार विरोधी नारे लगाए। पुतला फूंकने की जानकारी प्रशासन को हुई तो आनन फानन मुकदमा दर्ज हुआ।

कोतवाली पुलिस ने पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ सदस्य जिला पंचायत संदीप वर्मा, सुधाकर लाला और रमन मनार सहित चार महिलाओं प्रख्याति खरे, आरती जनवार, रन्नो देवी, मंजू को गिरफ्तार कर लिया और उनका चालान भेज दिया। जमानत को लेकर एसडीएम कोर्ट में अर्जी डाली गई। जहां पर घंटों मंथन के बाद एसडीएम ने महिला कार्यकर्ताओं की जमानत मंजूर करते हुए तीनों सपा नेताओं को जेल भेज दिया। अगले दिन तीनों सपा कार्यकर्ताओं की जमानत डाली गई। इस बात की जानकारी होने पर अधिवक्ता संघ ने नाराजगी जताते हुए बुधवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल से मुलाकात की। सांसद आनंद भदौरिया ने डीएम से कार्यकर्ताओं की जमानत पर बात की। बुधवार को डीएम ने एसडीएम को तीनों कार्यकर्ताओं को छोड़ देने के आदेश दिया। एसडीएम ने दस दस लाख रुपये के बांड पर रिहाई मंजूर की है। बुधवार की देर शाम तक तीनों कार्यकर्ताओं के जेल से बाहर आने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।