Bihar Matric Compartmental Exams Conclude Intermediate Exams Ongoing मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा समाप्त, इंटर में 26 अनुपस्थित, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsBihar Matric Compartmental Exams Conclude Intermediate Exams Ongoing

मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा समाप्त, इंटर में 26 अनुपस्थित

बेतिया में मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा बुधवार को समाप्त हो गई। अंतिम दिन एच्छिक और व्यावसायिक विषयों की परीक्षा कदाचार मुक्त रही। इंटरमीडिएट में रसायन, भूगोल और एकाउंटेंसी की परीक्षा चल रही है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 8 May 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा समाप्त, इंटर में 26 अनुपस्थित

बेतिया। मैट्रिक कंपार्टमेंटल की परीक्षा बुधवार को समाप्त हो गई जबकि इंटर की परीक्षा जारी है। तीन पर इंटरमीडिएट की परीक्षा हो चल रही है। बुधवार को मैट्रिक की कंपार्टमेंटल में एच्छिक विषय और व्यावसायिक विषयों की परीक्षा हुई। जिसमें ललित कला के साथ-साथ नृत्य और कंप्यूटर सुरक्षा आदि की परीक्षा ली गई। अंतिम दिन परीक्षा कदाचार मुक्त रही। जबकि इंटरमीडिएट में रसायन भूगोल और एकाउंटेंसी की परीक्षा ली गई। जिसमें पहली पाली में कुल 299 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, जिसमें से 283 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 16 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित थे। जबकि दूसरी पाली में 243 परीक्षार्थी को परीक्षा देनी थी जिसमें से 223 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे।

परीक्षा से निकले छात्रों ने बताया कि रसायन के सवाल थोड़े कठिन आए थे इसके अलावा अन्य विषयों के सवाल सामान्य ही पूछे गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।