Increased Vigilance on Indo-Nepal Border Operation Sindoor Intensified ऑपरेशन सिंदूर के बाद इंडो नेपाल सीमा पर पुलिस गश्त तेज, हो रही सघन तलाशी, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsIncreased Vigilance on Indo-Nepal Border Operation Sindoor Intensified

ऑपरेशन सिंदूर के बाद इंडो नेपाल सीमा पर पुलिस गश्त तेज, हो रही सघन तलाशी

आदापुर में ऑपरेशन सिंदूर के तहत इंडो नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। हर संवेदनशील स्थान पर निगरानी रखी जा रही है। एसएसबी के जवानों ने बॉर्डर ओपी क्षेत्रों में सघन गश्त की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 8 May 2025 12:42 AM
share Share
Follow Us on
ऑपरेशन सिंदूर के बाद इंडो नेपाल सीमा पर पुलिस गश्त तेज, हो रही सघन तलाशी

आदापुर, एक संवाददाता। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर इंडो नेपाल सीमा पर अर्द्धसैनिक बल एसएसबी व पुलिस गश्त तेज कर दी गई है। पुलिस- प्रशासन प्रत्येक संवेदनशील जगहों पर पूरी मुश्तैदी के साथ नजर रख रही है। एसएसबी के जवानों द्वारा प्रत्येक बॉर्डर ओपी क्षेत्र में सघन गश्त की जा रही है। सीमा पार से होनेवाली प्रत्येक आवाजाही पर कड़ी निग़ाहबानी हो रही है। मुसहरवा, हरपुर, नायक टोला, घोड़ासहन, बेलदरवा, लाला छपरा, कोरैयां, चंद्रमन, महुआवा बीओपी पर 71 वी बटालियन के एसएसबी जवान काफी सतर्कता के साथ तैनात हैं। वही, सीमा पार नेपाल के सशस्त्र प्रहरी भी भारतीय जवानों से सुरक्षा तालमेल के साथ बॉर्डर पर डटा हुआ है।

स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम श्यामपुर बाजार, आदापुर, नकरदेई व पंचपोखरिया रेलवे स्टेशनों, डाक घर, बैंकों सहित अन्य सार्वजनिक जगहों की सघन जांच कर रही है। इस आशय की पुष्टि करते हुए आदापुर थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार चौधरी, हरपुर एसएचओ राहुल कुमार ने बताया कि पुलिस सीमाई क्षेत्रों में पूरी मुस्तैदी के साथ प्रत्येक संदग्धि लोगों व वाहनों की काफी जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।