सीमा से स्टेशन तक एलर्ट मोड में जवान
कुण्डवा चैनपुर, निसं। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एअर स्ट्राईक के बाद, भारत-नेपाल सीमा पर सामान्य गतिविधियाँ जारी हैं। सशस्त्र बल के जवानों ने नियमित चेकिंग जारी रखी है। एसएसबी...

कुण्डवा चैनपुर, निसं। पाकस्तिान के आतंकी ठिकानों पर मंगलवार रात्र भारतीय सेना द्वारा किये एअर स्ट्राईक के बाद कुण्डवा चैनपुर स्थित भारत नेपाल सीमा पर आम दिनों की तरह ही चहल पहल एवं आवाजाही दिखी। सशस्त्र बल के जवान आम दिनों की तरह चेकिंग कर लोगों को सीमापार जाने की अनुमति दे रहे थे। सशस्त्र सीमाबल के डीएसपी दव्यिांश कुमार ने बताया कि एसएसबी चौबीस घंटे एलर्ट मोड में रहती है। हर संदग्धि गतिविधियों पर हमारे जवान पैनी नजर रखे हुए हैं। इधर कुण्डवा चैनपुर स्टेशन अधीक्षक अमर जयसवाल ने बताया कि विशेष चौकसी बरती जा रही है। रेलवे लाईन से लेकर स्टेशन तक किसी भी संदग्धि गतिविधियों पर आरपीएफ द्वारा नजर रखी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।