China imposes 5 year anti dumping duties on Indian cypermethrin up to 166 percent these stock focus today चीन ने भारत पर लगाया 166% तक टैरिफ, पाक से टेंशन के बीच ड्रैगन का ऐलान, इन कंपनियों के शेयर में हलचल, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़China imposes 5 year anti dumping duties on Indian cypermethrin up to 166 percent these stock focus today

चीन ने भारत पर लगाया 166% तक टैरिफ, पाक से टेंशन के बीच ड्रैगन का ऐलान, इन कंपनियों के शेयर में हलचल

चीन ने कहा है कि वह पांच साल की अवधि के लिए 48.4% से 166.2% तक एंटी-डंपिंग शुल्क लगाएगा।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 11:56 AM
share Share
Follow Us on
चीन ने भारत पर लगाया 166% तक टैरिफ, पाक से टेंशन के बीच ड्रैगन का ऐलान, इन कंपनियों के शेयर में हलचल

China Tariffs: एग्री और कीटनाशक से संबंधित कंपनियों के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड के शेयर से लेकर एग्रीटेक, यूपीएल, शारदा क्रॉपकेम के शेयर में उतार-चढ़ाव देखी जा रही है। शेयरों में इस हलचल के पीछे चीन का एक ऐलान है। दरअसल, चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि वह भारत से आयातित साइपरमेथ्रिन पर तत्काल प्रभाव से पांच साल की अवधि के लिए 48.4% से 166.2% तक एंटी-डंपिंग शुल्क लगाएगा। मंत्रालय ने कहा कि यह कदम एक जांच के बाद उठाया गया है जिसमें पाया गया कि घरेलू उद्योग को काफी नुकसान हुआ है और डंपिंग और भौतिक क्षति के बीच एक कारण संबंध है।

क्या है साइपरमेथ्रिन, जानिए

बता दें कि साइपरमेथ्रिन एक कीटनाशक है जिसका व्यापक रूप से कृषि और स्वच्छता क्षेत्रों में उपयोग किया जाता है। इसका उपयोग कपास, सब्जियों, मक्का और फूलों सहित विभिन्न फसलों पर कीटों को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है। इन शुल्कों को लगाने का उद्देश्य चीनी उत्पादकों को भारत से इस उत्पाद के आयात के नकारात्मक प्रभाव से बचाना है। चीन के वाणिज्य मंत्रालय (एमओएफसीओएम) ने कहा कि बुधवार से भारत से आयातित साइपरमेथ्रिन पर डंपिंग रोधी शुल्क लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:भारत के हमले से ढहा पाकिस्तान का शेयर बाजार, 6300 अंकों की भयंकर गिरावट
ये भी पढ़ें:UK से आई भारत के लिए बड़ी खुशखबरी, रॉकेट बन गए ये शेयर, खरीदने की मची लूट

फोकस में हैं ये शेयर

एग्रीटेक शेयर के शेयर में आज गिरावट है और यह 149.59 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। एग्री कंपनी कावेरी सीड कंपनी लिमिटेड के शेयर में आज 2% तक की गिरावट है और यह 1,408.10 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। पीआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर आज 1% तक टूट गए और यह शेयर 3,624.70 रुपये पर आ गए। वहीं, इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड के शेयर फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 2% से अधिक की तेजी है और यह 142.52 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। इसके अलावा, इंसेक्टिसाइड्स (इंडिया) के शेयर में मामूली तेजी है और 679 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर लिमिटेड के शेयर में भी आज मामूली तेजी है और यह 779.70 रुपये पर है। इसके अलावा भरत रसायन अलावा, पीआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड, बेयर क्रॉपसाइंस लिमिटेड, धानुका यूपीएल, शारदा क्रॉपकेम समेत संबंधित कंपनियों के शेयर फोकस में हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।