Pakistan stock market crash Karachi stock exchange crashes 6 percent after india operation sindoor भारत के हमले से ढहा पाकिस्तान का शेयर बाजार, पाक निवेशकों में दहशत, 6300 अंकों की भयंकर गिरावट, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Pakistan stock market crash Karachi stock exchange crashes 6 percent after india operation sindoor

भारत के हमले से ढहा पाकिस्तान का शेयर बाजार, पाक निवेशकों में दहशत, 6300 अंकों की भयंकर गिरावट

Pakistan stock market: पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा मिसाइल हमले किए जाने के बाद पाकिस्तान के शेयर बाजार में हाहाकार मच गया।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 11:01 AM
share Share
Follow Us on
भारत के हमले से ढहा पाकिस्तान का शेयर बाजार, पाक निवेशकों में दहशत, 6300 अंकों की भयंकर गिरावट

Pakistan stock market: पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा मिसाइल हमले किए जाने के बाद पाकिस्तान के शेयर बाजार में हाहाकार मच गया है। ऑपरेशन सिंदूर की खबर से पाकिस्तान निवेशकों में दशहत फैल गया है। पाकिस्तान का शेयर बाजार बूरी तरह क्रैश हो गया। पाकिस्तान के प्रमुख शेयर बाजार इंडेक्स कराची-100 (KSE100) में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 6,272 अंकों (5.5%) की गिरावट देखी गई। यह मंगलवार के 113,568.51 के बंद स्तर की तुलना में 107,296.64 के निचले स्तर पर पहुंच गया।

पहलगाम अटैक के बाद लगातार टूट रहा पाक मार्केट

बता दें कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट पर हुए आतंकी अटैक के बाद से ही पाकिस्तान के शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है। तब से अब तक पाकिस्तान का बाजार लगभग 8% तक गिर गया है। वहीं, पलहगाम अटैक के बाद सेंसेक्स करीबन 2% के आसपस का चढ़ गया। इधर, भारतीय शेयर में शुरुआती कारोबार में 160 अंकों तक की तेजी देखी गई थी। सेंसेक्स ने दिन के 80,844.63 अंक के उच्च स्तर तथा 79,937.48 अंक के न्यूनतम स्तर जबकि निफ्टी ने 24,449.60 अंक के उच्च स्तर और 24,220 अंक के न्यूनतम स्तर को छुआ।

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर से शेयर बाजार गुलजार, निवेशकों की सलामी, सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी
ये भी पढ़ें:एयर स्ट्राइक के बाद अब किस करवट लेगा शेयर बाजार, निवेशकों में घबराहट

भारत ने दिया ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम

बता दें कि पहलगाम हमले के दो सप्ताह बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत ये सैन्य हमले किए गए। पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 भारतीय नागरिकों की जान गई थी। भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात पाकिस्तान एवं पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है। भारत की इस कार्रवाई पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और जवाबी कार्रवाई करने की बात कही है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।