Prayagraj GRP Investigates False Terror Threat on Ayodhya Superfast Express पाकिस्तानी आतंकी की फर्जी सूचना की प्रयागराज जीआरपी करेगी जांच, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPrayagraj GRP Investigates False Terror Threat on Ayodhya Superfast Express

पाकिस्तानी आतंकी की फर्जी सूचना की प्रयागराज जीआरपी करेगी जांच

Prayagraj News - प्रयागराज जीआरपी ने कैंट अयोध्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला यात्री को पाकिस्तानी आतंकी बताकर फर्जी सूचना देने वाले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आठ अप्रैल 2025 को मिली सूचना पर ट्रेन को...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 7 May 2025 11:09 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तानी आतंकी की फर्जी सूचना की प्रयागराज जीआरपी करेगी जांच

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। कैंट अयोध्या सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला यात्री को पाकिस्तानी आतंकी बताकर फर्जी सूचना देने वाले के खिलाफ अब प्रयागराज जीआरपी ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। सनसनी फैलाने वाले आरोपी के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। आठ अप्रैल 2025 की दोपहर कैंट जीआरपी को व्हाट्सपर सूचना मिली कि अयोध्या कैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 22103) में एक आतंकवादी है। एक महिला के बैग में बम है। सूचना पर जंघई जीआरपी के दरोगा प्रमोद यादव ने सूचना देने वाले से संपर्क किया। कॉलर ने बताया कि ट्रेन प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर नौ पर खड़ी थी।

10वें बोगी में एक महिला बैठी थी जिसके पास एक बैग था। आरोप लगाया था कि वह महिला पाकिस्तानी आतंकवादी है। उसने बैग में बम रखा था। ट्रेन को जंघई रेलवे स्टेशन पर रोका गया और जीआरपी व आरपीएफ ने जांच की, लेकिन ट्रेन में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। कई घंटे तक ट्रेन रुकी रही। बम की फर्जी सूचना देने पर जंघई जीआरपी ने केस दर्ज कराया। मामला प्रयागराज से जुड़ा होने पर इस केस को प्रयागराज जीआरपी को ट्रांसफर कर दिया गया। अब जीआरपी कार्रवाई करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।