Uttarakhand Board Exam Topper Students Honored at Sukhrau College Ceremony मेधावी छात्रों को सम्मानित किया, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsUttarakhand Board Exam Topper Students Honored at Sukhrau College Ceremony

मेधावी छात्रों को सम्मानित किया

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर परीक्षा 2025 में प्रथम स्थान से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सुखरौ के राजकीय इंटर कालेज में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के एस चौहान ने छात्रों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारWed, 7 May 2025 03:14 PM
share Share
Follow Us on
मेधावी छात्रों को सम्मानित किया

नगर निगम के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज सुखरौ में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर परीक्षा 2025 में प्रथम स्थान से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं और ससम्मान उत्तीर्ण छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ अभिभावक संघ संरक्षक महेंद्र अग्रवाल, मुख्य अतिथि पूर्व पुलिस अधिकारी के एस चौहान, पूर्व वरिष्ठ शिक्षक सादर सिंह रावत, पूर्व प्रधानाचार्य जगमोहन सिंह रावत और वर्तमान प्रधानाचार्य रवींद्र सिंह रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य रवींद्र रावत ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को शुभकामना देने के साथ ही अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों को निराश होने के बजाय भविष्य में अधिक मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

मुख्य अतिथि के एस चौहान ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहने के साथ ही नशीले पदार्थों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात वर्ष 2025 की हाई स्कूल परीक्षा में प्रथम स्थान से उतीर्ण 18 और इंटर बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान से उतीर्ण 30 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मौके पर हाई स्कूल बोर्ड में ससम्मान उत्तीर्ण हुए 5 और इंटर बोर्ड परीक्षा में ससम्मान उत्तीर्ण हुए 3 छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पीटीए अध्यक्ष कविता नेगी, एसएमसी अध्यक्ष अंजू भारद्वाज सहित संदीप बिष्ट, राकेश बिष्ट, धर्मेंद्र कंडारी, दीपक गुसांई और राकेश भट्ट आदि शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।