Srinagar s Modern 8-Lane Synthetic Track Under Construction for Athletes श्रीनगर में बन रहा भव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम, Pauri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPauri NewsSrinagar s Modern 8-Lane Synthetic Track Under Construction for Athletes

श्रीनगर में बन रहा भव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम

श्रीनगर में अलकनंदा नदी के किनारे 8 लेन का सिंथेटिक ट्रैक निर्माणाधीन है, जिसे खिलाड़ियों के लिए समर्पित किया जाएगा। इस ट्रैक का निर्माण 8 करोड़ 87 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। पौड़ी में शहीद...

Newswrap हिन्दुस्तान, पौड़ीWed, 7 May 2025 03:33 PM
share Share
Follow Us on
श्रीनगर में बन रहा भव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम

श्रीनगर में अलकनंदा नदी के किनारे अत्याधुनिक आठ लेन का सिंथेटिक ट्रैक निर्माणाधीन है, जिसे शीघ्र ही खिलाड़ियों के लिए समर्पित किया जाएगा। श्रीनगर में आठ करोड़ 87 लाख की लागत से निर्मित स्पोर्ट्स स्टेडियम को रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा बनाकर खेल विभाग को हस्तांतरित किया गया है। वर्तमान में यहां 400 मीटर का आठ लेन का सिंथेटिक ट्रैक बिछाया जा रहा है, जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार तैयार किया जा रहा है। जिला क्रीड़ा अधिकारी संदीप डुकलान ने बताया कि जिले में खेल गतिविधियों को सशक्त बनाने के लिए सरकार उच्च गुणवत्ता की खेल संरचनाओं का निर्माण करवा रही है।

इस दिशा में करोड़ों रुपये की लागत से ऐसे स्टेडियम तैयार किए जा रहे हैं जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरे उतरते हैं। बताया कि पौड़ी में शहीद राइफलमैन जसवंत सिंह रावत स्पोर्ट्स स्टेडियम, रांसी को एक हाई एल्टीट्यूड सेंटर के रूप में विकसित किया गया है। इस स्टेडियम का नाम परमवीर चक्र विजेता महावीर चक्र विजेता राइफलमैन जसवंत सिंह रावत के सम्मान में रखा गया है। वर्ष 2021 में इस स्टेडियम के विस्तारीकरण के लिए 22 करोड़ 29 लाख 47 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई। इस राशि से 400 मीटर लंबा छह लेन का सिंथेटिक ट्रैक, इंडोर टेबल टेनिस हॉल, इंडोर बैडमिंटन हॉल और 36 बेड का छात्रावास निर्मित किया गया। यह सभी सुविधाएं खिलाड़ियों को एकीकृत प्रशिक्षण और आरामदायक आवास प्रदान करती हैं, जिससे उनकी तैयारी और प्रदर्शन में सुधार होता है। बताया कि रांसी स्टेडियम में नियमित रूप से खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाते हैं। 38वें राष्ट्रीय खेलों से पूर्व भी यहां विशेष प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था, जिसमें जिले और राज्य के होनहार खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया गया। स्टेडियम के समीप बना छात्रावास भी खिलाड़ियों की सुविधा में बड़ी भूमिका निभा रहा है। वहीं, श्रीनगर में आठ करोड़ 87 लाख रुपये की लागत से निर्मित स्पोर्ट्स स्टेडियम को रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा बनाकर खेल विभाग को हस्तांतरित किया गया है। वर्तमान में यहां 400 मीटर का आठ लेन का सिंथेटिक ट्रैक बिछाया जा रहा है, जो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार तैयार किया जा रहा है। बताया कि इन खेल परिसरों के निर्माण और संचालन से न केवल जिले में खेल गतिविधियों को गति मिलेगी, बल्कि युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रतिभा दिखाने का बेहतर अवसर भी मिलेगा। यह प्रयास पौड़ी को राज्य के एक प्रमुख खेल हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।