यूनिकस अकेदमी में हुआ माकड्रिल
यूनिकस अकादमी में आपातकालीन संकट से निपटने के लिए छात्रों और कर्मचारियों ने माक ड्रिल का आयोजन किया। निदेशक अभय रावत ने बताया कि इसका उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं और सुरक्षा खतरों से निपटने की...

नगर निगम के अंतर्गत यूनिकस अकादमी में आपातकालीन संकट से निपटने के लिए छात्रों और कर्मचारियों ने माक ड्रिल का आयोजन किया। अकादमी निदेशक अभय रावत ने बताया कि ड्रिल का उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं, अग्निकांड और सुरक्षा खतरों जैसी स्थितियों में की जाने वाली प्रक्रियाओं को समझना था। प्रधानाचार्य मान सिंह सुब्बा ने बताया कि कर्मचारियों और छात्रों ने इस दौरान सुरक्षा प्रोटोकाल के साथ ड्रिल का समन्वय किया। कहा कि इस तरह की पहल न केवल छात्रों को आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैयार करती है अपितु उन्हें अप्रत्याशित चुनौतियों को संभालने के लिए आत्मविश्वास और कौशल भी प्रदान करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।