Shoaib Ibrahim Reacts To Rumours Of Dipika Kakar Label DKI Shutting Down Says Do Not Believe The Fake News दीपिका कक्कड़ के ब्रांड के बंद होने की खबर पर पति शोएब ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हम जल्द ही..., Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीShoaib Ibrahim Reacts To Rumours Of Dipika Kakar Label DKI Shutting Down Says Do Not Believe The Fake News

दीपिका कक्कड़ के ब्रांड के बंद होने की खबर पर पति शोएब ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हम जल्द ही...

दीपिका कक्कड़ ने कुछ महीने पहले अपना ड्रीम बिजनेस शुरू किया था क्लोदिंग का। उन्होंने इसका खूब प्रमोशन भी किया था। लेकिन अब खबर आने लगी कि उनका ब्रांड बंद होने वाला है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 03:17 PM
share Share
Follow Us on
दीपिका कक्कड़ के ब्रांड के बंद होने की खबर पर पति शोएब ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हम जल्द ही...

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी के पॉपुलर कपल हैं। वैसे तो दोनों को फैंस काफी पसंद करते हैं, लेकिन किसी न किसी वजह से दोनों नेगेटिव वजह से चर्चा में आ जाते हैं। अब हाल ही में खबर आई कि एक्ट्रेस ने जो कुछ महीने पहले क्लोदिंग ब्रांड लेबल डीकेआई निकाला था वो बंद होने वाला है। अब शोएब ने इस खबर की सच्चाई बताई है और यह भी क्लीयर किया कि दिक्कत क्या है।

क्या बोले शोएब

दरअसल, शोएब इंस्टाग्राम पर क्यू एंड ए सेशन रखते हैं और फैंस के सवालों के जवाब देते हैं। एक यूजर ने पूछा कि लेबल डीकेआई को लेकर कोई अपडेट? तो एक्टर ने कहा, 'कई लोग मुझसे अपडेट मांग रहे हैं तो थोड़ी देरी हुई है, लेकिन क्यों हुआ कैसे हुए वो कभी आराम से बताऊंगा, लेकिन हां हम जल्द नए स्टॉक के साथ वापस आएंगे।'

वहीं एक ने पूछा कि लेबल डीकेआई के बंद होने की खबर फेक है क्या? तो इस पर एक्टर ने कहा कि कुछ लोग फेक खबर फैलाते हैं बिना चेक किए फैक्ट्स क्या है। लोग नेगेटिव पार्ट से हेडलाइन बनाते हैं। प्लीज फेक न्यूज को मत फैलाओ।

ये भी पढ़ें:ठप पड़ा दीपिका कक्कड़ का बिजनेस, बंद होने जा रहा है उनका ड्रीम प्रोजेक्ट?

पुराने स्टॉक पर देंगे डिस्काउंट

वहीं एक ने कमेंट किया कि जब ब्रांड बंद हो रहा है तो क्यों न बचे हुए स्टॉक र 50 प्रतिशत डिस्काउंट दे दो? तो शोएब ने कहा कि ब्रांड बंद नहीं हो रहा है, लेकिन हम सोच रहे हैं कि फ्रेश डिजाइन के लॉन्च होने से पहले पुराने स्टॉक पर अच्छा डिस्काउंट देते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।