BSE Share jumped over 9 Percent company reported 362 Percent jump in net profit declared 23 rupee dividend 362% बढ़ा BSE का मुनाफा, हर शेयर पर 23 रुपये डिविडेंड, 6800 रुपये के पार पहुंचे शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़BSE Share jumped over 9 Percent company reported 362 Percent jump in net profit declared 23 rupee dividend

362% बढ़ा BSE का मुनाफा, हर शेयर पर 23 रुपये डिविडेंड, 6800 रुपये के पार पहुंचे शेयर

BSE के शेयर बुधवार को 9% से अधिक के उछाल के साथ 6847.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का नया हाई बनाया है। मार्च 2025 तिमाही में बीएसई का मुनाफा 5 गुना बढ़ा है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 10:13 AM
share Share
Follow Us on
362% बढ़ा BSE का मुनाफा, हर शेयर पर 23 रुपये डिविडेंड, 6800 रुपये के पार पहुंचे शेयर

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। BSE के शेयर बुधवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 9 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 6847.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। बीएसई के शेयर बुधवार को 52 हफ्ते के नए हाई पर जा पहुंचे हैं। बीएसई के शेयरों में यह तेज उछाल मार्च 2025 तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आया है। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में BSE का मुनाफा 5 गुना बढ़ा है।

362% बढ़ा है BSE का मुनाफा
देश के सबसे पुराने एक्सचेंज बीएसई का मुनाफा जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में 362 पर्सेंट बढ़कर 494 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एक साल पहले की समान अवधि में BSE को 107 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। मार्च 2025 तिमाही में बीएसई का रेवेन्यू 75 पर्सेंट बढ़कर 846.6 करोड़ रुपये पहुंच गया है। एक साल पहले की समान अवधि में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का रेवेन्यू 484 करोड़ रुपये था। चौथी तिमाही में बीएसई का ऑपरेटिंग इबिट्डा तीन गुना से ज्यादा बढ़कर 594 करोड़ रुपये रहा है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 95.7 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़ें:एयर स्ट्राइक के बाद अब किस करवट लेगा शेयर बाजार, निवेशकों में घबराहट

हर शेयर पर 23 रुपये का डिविडेंड
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के बोर्ड ने शेयरधारकों को हर शेयर पर 5 रुपये का स्पेशल डिविडेंड रिकमंड किया है। इसके अलावा, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने हर शेयर पर 18 रुपये का रेगुलर डिविडेंड डिक्लेयर किया है। इस तरह, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने टोटल 23 रुपये का डिविडेंड अनाउंस किया है। फाइनल डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 14 मई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 18 सितंबर को या इससे पहले डिविडेंड पेमेंट कर देगा।

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर के बाद आज फोकस में रहेंगे डिफेंस सेक्टर के ये शेयर, आपके पास है?

एक साल में 140% से ज्यादा उछल गए हैं शेयर
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के शेयर पिछले एक साल में 140 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। स्टॉक एक्सचेंज के शेयर 7 मई 2024 को 2807.45 रुपये पर थे। बीएसई के शेयर 7 मई 2025 को 6847.50 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले छह महीने में बीएसई के शेयरों में 38 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले एक महीने में बीएसई के शेयरों में 30 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। पिछले पांच साल में बीएसई के शेयरों में 5100 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।