UK से आई भारत के लिए बड़ी खुशखबरी, रॉकेट बन गए ये शेयर, खरीदने की मची लूट
भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड डील के बाद आज बुधवार को ऑटो सेक्टर के शेयर फोकस में हैं। टाटा मोटर्स के शेयर बुधवार को कारोबार के दौरान 4% तक चढ़ गए।
Tata Motors Share: भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड डील के बाद आज बुधवार को ऑटो सेक्टर के शेयर फोकस में हैं। टाटा मोटर्स के शेयर बुधवार को कारोबार के दौरान 4% तक चढ़ गए। टाटा मोटर्स के शेयर आज 675.45 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। दरअसल, भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड डील से टाटा मोटर्स को सबसे अधिक लाभ होने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि मंगलवार शाम भारत-यूके फ्री ट्रेड समझौता हुआ, जिसके तहत ऑटोमोटिव टैरिफ कोटा के तहत 100% से 10% हो जाएगा। इसका प्रीमियम ऑटो आयात पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा। इससे टाटा-जेएलआर जैसी वाहन कंपनियों को लाभ होगा।
इन ऑटो कंपनियों के शेयर भी चमके
टाटा मोटर्स के अलावा आज आयशर मोटर्स और टीवीएस मोटर कंपनी तक के ऑटो शेयरों में खरीदारी की दिलचस्पी देखी जा रही है। टाटा मोटर्स बढ़त में सबसे आगे है, उसके बाद भारत फोर्ज, अशोक लीलैंड, टीवीएस मोटर कंपनी और एमआरएफ हैं। यूके सरकार ने कहा कि एफटीए के तहत, ऑटोमोटिव आयात पर भारतीय टैरिफ 100% से घटकर 10% हो जाएगा। दोनों देश ऑटो आयात के लिए कोटा भी लागू करेंगे।
कैसे होगा ऑटो कंपनियों को फायदा
टाटा मोटर्स: भारत में जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की बिक्री में वृद्धि की संभावना है।
आयशर मोटर्स (रॉयल एनफील्ड): ब्रिटेन में मजबूत उपस्थिति से लाभ; मार्जिन में सुधार और वॉल्यूम वृद्धि की संभावना।
अन्य ऑटो कंपनियां: आयात लागत कम होने से प्रतिस्पर्धा में सुधार।
टीवीएस मोटर कंपनी के प्रबंध निदेशक सुदर्शन वेणु ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि दोनों देशों के बीच एफटीए से उसके ब्रिटिश ब्रांड 'नॉर्टन' को तेजी से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।
टाटा मोटर्स के शेयर में तेजी की ये भी वजह
कंपनी के शेयरधारकों ने कंपनी के कमर्शियल व्हीकल कारोबार को दो अलग-अलग लिस्टेड संस्थाओं में विभाजित करने के लिए लगभग सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी है। मंगलवार शाम को टाटा मोटर्स द्वारा साझा की गई एक्सचेंज अधिसूचना से पता चला है कि सीवी व्यवसाय को विभाजित करने के प्रस्ताव को 99.99% वोट मिले हैं। टाटा मोटर्स ने पिछले साल मार्च में घोषणा की थी कि वह कमर्शियल व्हीकल प्रभाग को एक अलग इकाई में विभाजित करने का इरादा रखता है। इस मंजूरी के साथ, टाटा मोटर्स के शेयरधारक अपने वर्तमान में सूचीबद्ध शेयरों के प्रत्येक एक शेयर के लिए विभाजित इकाई का एक शेयर प्राप्त करने के पात्र होंगे।