Suzlon Energy bagged Wind Energy Project from Maharatna BPCL company Share crossed 54 rupee महारत्न कंपनी से सुजलॉन एनर्जी को मिला विंड एनर्जी प्रोजेक्ट, ₹54 के पार पहुंच गए शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Suzlon Energy bagged Wind Energy Project from Maharatna BPCL company Share crossed 54 rupee

महारत्न कंपनी से सुजलॉन एनर्जी को मिला विंड एनर्जी प्रोजेक्ट, ₹54 के पार पहुंच गए शेयर

महारत्न कंपनी BPCL ने 100 मेगावॉट के विंड एनर्जी प्रोजेक्ट्स, सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड और इंटीग्रम एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को दिए हैं। मध्य प्रदेश का प्रोजेक्ट सुजलॉन को मिला है, जबकि महाराष्ट्र का प्रोजेक्ट इंटीग्रम एनर्जी को दिया गया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 08:13 PM
share Share
Follow Us on
महारत्न कंपनी से सुजलॉन एनर्जी को मिला विंड एनर्जी प्रोजेक्ट, ₹54 के पार पहुंच गए शेयर

महारत्न कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने 100 मेगावॉट के विंड एनर्जी प्रोजेक्ट्स, सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड और इंटीग्रम एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को दिए हैं। बीपीसीएल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (X) पर लिखा है कि 50-50 मेगावॉट के दो विंडफार्म प्रोजेक्ट्स के लिए कॉन्ट्रैक्ट्स देकर भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अपने ग्रीन एनर्जी ट्रैन्जिशन में निर्णायक कदम उठाया है। एक विंड एनर्जी प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश में और एक महाराष्ट्र में है। सुजलॉन एनर्जी के शेयर बुधवार को BSE में 54.64 रुपये पर बंद हुए हैं।

सुजलॉन एनर्जी को मिला मध्य प्रदेश का प्रोजेक्ट
सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड को मध्य प्रदेश का प्रोजेक्ट मिला है। वहीं, इंटीग्रम एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को महाराष्ट्र का प्रोजेक्ट मिला है। भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने एक्स पर लिखा है कि ये प्रोजेक्ट्स BPCL की बीना और मुंबई रिफाइनरीज की कैप्टिव पावर जरूरतों को पूरा करेंगे, यह फॉसिल फ्यूल्स पर निर्भरता को घटाएंगे और रिन्यूएबल पावर की तरफ शिफ्टिंग को सपोर्ट करेंगे। अपने रिन्यूएबल एनर्जी रोडमैप के तहत बीपीसीएल का साल 2040 तक 10 गीगावॉट क्लीन एनर्जी पोर्टफोलियो का टारगेट है। पिछले महीने सुजलॉन एनर्जी को एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी से 378 मेगावॉट का ऑर्डर मिला था, जो कि फिलहाल कंपनी की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है।

ये भी पढ़ें:टेक्सटाइल शेयरों में तूफानी तेजी, 20% तक उछला दाम, UK से ट्रेड डील पर अच्छी खबर

पांच साल में 2186% उछल गए हैं सुजलॉन एनर्जी के शेयर
सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड (Suzlon Energy) के शेयर पिछले पांच साल में 2186 पर्सेंट चढ़ गए हैं। विंड एनर्जी कंपनी के शेयर 8 मई 2020 को 2.39 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 7 मई 2025 को 54.64 रुपये पर बीएसई में बंद हुए हैं। पिछले चार साल में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 1070 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। पिछले तीन साल में कंपनी के शेयर 507 पर्सेंट उछल गए हैं। वहीं, पिछले दो साल में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 533 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 86.04 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 37.95 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।