Farbisganj Station Consultative Committee Meeting Discusses Passenger Facilities and Issues अररिया: प्रतिदिन चले जोगबनी-कोलकाता चित्तपुर एक्सप्रेस, मिलेगी राहत, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFarbisganj Station Consultative Committee Meeting Discusses Passenger Facilities and Issues

अररिया: प्रतिदिन चले जोगबनी-कोलकाता चित्तपुर एक्सप्रेस, मिलेगी राहत

फारबिसगंज स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक में यात्री सुविधाओं पर चर्चा की गई। सदस्यों ने जाम की समस्या, अवैध ठेलों को हटाने, ट्रेनों की संख्या बढ़ाने, और शौचालयों की कमी जैसे मुद्दों पर सुझाव दिए। बैठक...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 8 May 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
अररिया: प्रतिदिन चले जोगबनी-कोलकाता चित्तपुर एक्सप्रेस, मिलेगी राहत

फारबिसगंज, एक संवाददाता। स्टेशन सलाहकार समिति फारबिसगंज की गुरुवार को स्टेशन प्रबन्धक मनोज कुमार झा की अध्यक्षता में फारबिसगंज स्टेशन परिसर में प्रबंधक कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। इसमें उपस्थित कमिटी के सदस्यों ने यात्री सुविधाओं को लेकर विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। बैठक में सदस्यों के द्वारा की गई चर्चा के बाद यात्री की सुविधा और दिक्कतों पर सुझाव दिए गये हैं। सुझाव में बताया गया कि स्टेशन परिसर स्थित पार्किंग स्थल में जाम की समस्या और स्टेशन के प्रवेश द्वार पर अवैध ठेलो के जमावड़े को हटाने की आवश्कता है। साथ ही नियमित रास्ता अवरुद्ध करने वाले पर विधि सम्मत करवाई करने की आवश्कता है।

ट्रेनों की संख्या को बढ़ाई जाए क्यों की संध्या 6 बजे के बाद कटिहार जंक्शन से जोगबनी के लिए ट्रेन की आवश्कता है। पटना इंटरसिटी को कटिहार के बजाय जोगबनी से चलाया जाय। नशाखोरी और नशीली पदार्थों का स्टेशन परिसर में बिक्री से मुक्त किया जाय। पीपी शेड की लंबाई को बढ़ाने की सख्त आवश्यकता है। प्लेटफार्म नंबर 2,3 और 4 में यूरिन तथा टॉयलेट की सख्त आवश्यकता है। कटिहार- अमृतसर एक्सप्रेस को भाया दरभंगा को प्रतिदिन किया जाय। जोगबनी-कोलकाता एक्सप्रेस को प्रतिदिन किया जाय।एसएस चेंबर और वेटिंग हॉल में एसी लगाने की आवश्कता है।एलसी गेट केजे-64 पर अवैध दुकानदारों को हटाने की और विधि सम्मत करवाई करने की सख्त आवश्यकता है। केजे-64 और केजे-65 पर पेभर ब्लॉक की लेवलिंग में थोड़ा सुधार की आवश्कता है। वेटिंग हॉल पुरुष और महिला में टॉयलेट की सख्त आवश्यकता है।मॉडेलर टॉयलेट स्टेशन के दोनो तरफ बनाने की आवश्यकता है। बैठक में उपर्युक्त बिंदुओं पर निम्न सदस्यों के द्वारा सुझाव दिया गया और अनुरोध किया गया कि सुझाव को रेलवे के बड़े अधिकारियों तक पहुंचाया जाए। बैठक में स्टेशन कंसल्टेटिव कमिटी के सदस्यों में सुभाष चन्द्र अग्रवाल,प्रदीप कनौजिया,बिमल सिंह, ध्रुव दास,दिलीप मेहता के अलावे अधिकारियों में स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा सेसीएमआई फारबिसगंज राजा कुमार,जीआरपी जोगबनी थानाध्यक्ष दिलीप कुमार,आरपीएफ के एएसआई उमेश प्रसाद सिंह,देवेन्द्र कुमार, सुमन मुर्मू,विकास कुमार, नवीन कुमार,कृष्णानंद साह, विजय कुमार मेहता,रविन्द्र कुमार पासवान,सत्यजीत देव आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।