चाय से लेकर डायपर तक... प्रोडक्ट्स की बिक्री बंद करने की तैयारी में दिग्गज कंपनी, शेयर क्रैश
खराब तिमाही नतीजों के बाद कंपनी के शेयरों में गिरावट है। कंपनी ने अपने कुछ प्रोडक्ट्स को बंद करने का फैसला कर लिया है।

Dabur India Ltd Share: दैनिक उपभोग का सामान बनाने वाली कंपनी डाबर इंडिया के शेयर आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में रहे। कंपनी के शेयर में आज 4% तक की गिरावट देखी गई और यह शेयर 467.30 रुपये पर आ गया था। खराब तिमाही नतीजों के बाद डाबर के शेयरों में गिरावट है। इसके बाद अब कंपनी ने अपने कुछ प्रोडक्ट्स को बंद करने का फैसला कर लिया है। रोजमर्रा के इस्तेमाल वाले सामान बनाने वाली कंपनी डाबर इंडिया खराब प्रदर्शन को देखते हुए चाय, बच्चों के डायपर और सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट्स की बिक्री बंद करेगी। कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने क्या कहा?
डाबर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मोहित मल्होत्रा ने कहा कि खराब प्रदर्शन कर रहे उत्पादों को युक्तिसंगत बनाने की पहल के तहत कंपनी चाय, बुजुर्गों एवं बच्चों के डायपर और सैनिटाइजिंग श्रेणियों से बाहर होने जा रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2027-28 तक राजस्व एवं मुनाफे में डबल डिजिट की सालना ग्रोथ का लक्ष्य रखते हुए अपनी रणनीति पर फिर से ध्यान केंद्रित किया है, जो इसकी मुख्य ताकत पर आधारित है। उन्होंने तिमाही नतीजों पर विश्लेषकों के साथ चर्चा में कहा कि डाबर बड़े दांव पर पूंजी लगाने के लिए ‘‘कम प्रदर्शन करने वाले उत्पादों को युक्तिसंगत बनाने जा रही है। इसके कुछ उदाहरण वैदिक चाय, वयस्क और शिशु डायपर और डाबर वीटा हैं। ये सेगमेंट डाबर के राजस्व में एक प्रतिशत से भी कम का योगदान देते हैं। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का कुल राजस्व 13,113.19 करोड़ रुपये था। मल्होत्रा ने कहा, ‘‘हम इन श्रेणियों से बाहर निकलेंगे और उन बड़े खंडों में हिस्सेदारी पर फोकस करेंगे, हम अपने मुख्य पोर्टफोलियो पर निवेश करेंगे।’’
मार्च तिमाही के नतीजे
डाबर इंडिया का जनवरी-मार्च तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ आठ प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 312.73 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने जनवरी-मार्च, 2024 में 341.22 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। शेयर बाजार को दी सूचना के अनुसार, बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी कुल आय बढ़कर 2,971.29 करोड़ रुपये और व्यय बढ़कर 2,559.39 करोड़ रुपये रहा। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ घटकर 1,740.42 करोड़ रुपये रह गया। वित्त वर्ष 2023-24 में यह 1,811.31 करोड़ रुपये रहा था।