बरगद के पेड़ में लगी आग, ग्रामीणों में हड़कंप
Gangapar News - बरगद के पेड़ में आग लगी देख ग्रामीणों में मचा हड़कम्प मेजा। शाम चार बजे के लगभग क्षेत्र के राम चन्द्र का पुरा टुढ़िहार गांव स्थित एक पुराने बरगद के पेड़ म

शाम चार बजे के लगभग क्षेत्र के राम चन्द्र का पुरा टुढ़िहार गांव स्थित एक पुराने बरगद के पेड़ में आग की लपटें देख ग्रामीण परेशान हो गए। इस बात की जानकारी अधिवक्ता धीरज शुक्ल को हुई तो उन्होंने पेड़ में आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को देते हुए तत्काल घटना स्थल पर पहुंच आग बुझाने की बात कही। रामचन्द्र का पुरा गांव के धीरज शुक्ल के पास आम का बगीचा है, इसी बगीचे में बरगद का विशाल पेड़ है, इसी पेड़ का निचला हिस्सा सूखा देख किसी ने आग लगा दी। पेड़ से धुआं व आग का शोला उठता देख ग्रामीण परेशान हो गए।
अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।