Bihar Meeting Discusses Welfare Schemes for Poor and Issues in Education and Health मधेपुरा: फसल क्षति का मक्का किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar Meeting Discusses Welfare Schemes for Poor and Issues in Education and Health

मधेपुरा: फसल क्षति का मक्का किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा

चौसा में बीस सूत्री कार्य व्ययन समिति की बैठक में गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाओं और स्कूलों में अवैध वसूली पर चर्चा की गई। विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने किसानों को मुआवजा दिलाने और अवैध वसूली की...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 8 May 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
मधेपुरा: फसल क्षति का मक्का किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा

चौसा, निज संवाददाता। ब्लॉक सभागार में गुरुवार को हुई बीस सूत्री कार्य व्ययन समिति की प्रखंड स्तरीय बैठक में गरीब तबके के लोगों को राज्य सरकार के द्वारा दिए जाने वाले विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बीस सूत्री कार्य व्ययन समिति के चौसा प्रखंड अध्यक्ष मनोज प्रसाद की अध्यक्षता में हुई पहली बैठक को संबोधित करते हुए बीस सूत्री सदस्य व बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष तथा क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा गरीब तबके के लोगों के बीच चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में संबंधित पंचायत के आवास सहायक के नेतृत्व में अवैध राशि की वसूली किए जाने का लगातार शिकायतें आ रही है।

उन्होंने अवैध राशि वसूली के मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिए हैं। विधायक श्री यादव ने कहा कि बीते दिनों प्रखंड क्षेत्र में आंधी बारिश के साथ मक्का फसल को हुई भारी नुकसान को लेकर किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए उन्होंने सरकार से आग्रह किए हैं। उन्होंने कहा कि किसान सलाहकार और समन्वयक की गलत रिपोर्ट दिए जाने के कारण अब तक किसानों को मुआवजा नहीं मिल पाया है। विधायक श्री यादव मुख्यमंत्री के निर्देश पर जल्द ही किसानों को फसल क्षति मुआवजा देने का आश्वासन दिए हैं। विधायक श्री यादव ने अभी कहा कि मधेपुरा व सहरसा तथा सुपौल सहित कोसी इलाके के तीनों ही जिले के जल संसाधन विभाग के द्वारा की गई जांच रिपोर्ट के बाद से ही मुख्यमंत्री ने सभी वर्गों के लोगों के बीच पीने के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने को लेकर प्रत्येक वार्डों में नल जल योजना का शुभारंभ किया था। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड अध्यक्ष मनोज प्रसाद ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र की अधिकांश हाई स्कूलों में नौवीं कक्षा में नामांकन लेने वाले छात्रों से संबंधित हाई स्कूलों में अवैध राशि की वसूली तथा अधिकांश स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं दिये जाने तथा विद्यालय की विधि व्यवस्था दयनीय रहने की लगातार शिकायत मिल रही है। जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उपाध्यक्ष सुबोध सिंह निषाद ने ब्लॉक परिसर में अवैध तरीके से निर्माण कराए जा रहे हैं पक्की दुकान और ब्लॉक कैंपस में कुछ शिक्षकों को उपलब्ध कराई जा रही सरकारी आवास मामले की जांच कराने की मांग किया है। सदस्य कौशल कुमार यादव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित डॉक्टर तथा स्वास्थ्य कर्मियों की मनमानी को लेकर मुद्दा उठाया। कुंदन कुमार बंटी ने चौसा के अलग-अलग जगहों तता राणा प्रताप सिंह ने कलासन बाजार की जल जमाव की दिशा में कार्रवाई की मांग की। अमित झा ने घोषई पंचायत के कुछ वार्डों में नल जल योजना का लाभ नहीं मिलने और बिजली विभाग के अधिकारियों के लापरवाही के कारण लगातार मौत के शिकार हो रहे मामले के जांच पड़ताल करने की मांग की। बैठक में अधिकांश स्कूलों में शिक्षकों की मनमानी के कारण छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं दिए जाने और स्वास्थ्य उप केंद्र में स्वास्थ्य सुविधा दिए जाने लापरवाही किए जाने तथा मांस मछली की बाजार में गंदगी से उत्पन्न होने वाली परेशानी, तथा बस स्टैंड से मुख्य बाजार जाने वाली सड़क में सत्संग मंदिर के पास लगी कचरे के ढ़ेर निकलने वाली दुर्गंध से आवाजाही में हो रही परेशानी शहीद कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। मौके पर ग्रामीण कार्य विभाग के जेई अमरेन्द्र कुमार, जूही कुमारी, प्रखंड प्रमुख रानी भारती, बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक, सीडीपीओ दुर्गेश कुमार, एमओ संजीव कुमार, पीओ बिंदु कुमारी, मैनेजर नवीन कुमार, प्रवीण भारती, बीस सूत्री सदस्य राणा प्रताप सिंह, परमानंद भगत, मिथिलेश कुमार, भरात शर्मा, वीरेंद्र वीरा, फरीद आलम, कौशल्या देवी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।