लोगों ने उठाया रक्तदान शिविर का लाभ
पौड़ी। अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रास दिवस पर पौड़ी जिला अस्पताल में रेडक्रास सोसाइटी व राठ महाविद्यालय पैठाणी में रेडक्रास क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई

अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रास दिवस पर पौड़ी जिला अस्पताल में रेडक्रास सोसायटी राठ महाविद्यालय पैठाणी में रेडक्रास क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। गुरुवार को राठ महाविद्यायल में आयोजित शिविर का उद्घाटन करते हुए महाविद्यालय के संस्थापक एवं कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने कहा कि युवाओं को इस तरह के रचनात्मक कार्यों में बराबर हिस्सेदारी करनी चाहिए कहा कि रक्तदान मानवता की महान सेवा है। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. जीतेंद्र कुमार नेगी ने कहा कि रक्तदान करना बड़ी समाज सेवा के साथ साथ यह रक्तदाता के शरीर को भी स्वास्थ्य बनाने में सहायता प्रदान करता है, यह कैंसर और हार्ट अटैकिंग जैसी घातक बीमारियों से निजात दिलाने में सहयोग प्रदान करता है।
बताया कि शिविर में 65 यूनिट रक्त जमा किया गया। वहीं, जिला अस्पताल पौड़ी में पीएमएस व स्वयंसेवियों ने करीब 15 यूनिट रक्तदान किया। जिला अस्पताल के ब्लडबैंक में आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन सीएमओ डॉ. पारूल गोयल व पीएमएस डॉ. एलडी समेवाल ने संयुक्त से किया। उन्होंने रक्तदान को मानवता के लिए सबसे बड़ा दान बताते हुए लोगों को समय समय पर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही रक्तदान को लेकर लोगों की भ्रांतियों का भी समाधान किया। रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला सचिव केसर सिंह असवाल ने बताया कि शिविर में स्वयंसेवियों ने 15 यूनिट रक्तदान व 30 स्वयंसेवियों ने पंजीकरण करवाया है। वहीं गढ़वाल इंस्टिट्यूट ऑफ पैरामेडिकल क्यार्क के शिक्षक डॉ. सुरेंद्र सिंह व छात्र छात्राओं ने सहयोग दिया। इस मौके एमडी पैथोलॉजिस्ट डा. विकास, डा. मदन मोहन नौडियाल, रघुवीर सिंह रावत, विपुल खंडूड़ी, सिद्वार्थ, अमित आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।