Noida Warehouse Assault Man Attacks Owner and Family कबाड़ी के गोदाम पर काम करने वाले व्यक्ति से मारपीट, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Warehouse Assault Man Attacks Owner and Family

कबाड़ी के गोदाम पर काम करने वाले व्यक्ति से मारपीट

नोएडा के सेक्टर-58 में एक व्यक्ति ने गोदाम पर आकर मालिक और उसके परिवार के साथ मारपीट की। पीड़ित आर्यन तिवारी ने बताया कि प्रमोद नागर ने उनके मालिक के भाई के साथ गाली-गलौज की और उनकी पत्नी के साथ भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाThu, 8 May 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
कबाड़ी के गोदाम पर काम करने वाले व्यक्ति से मारपीट

नोएडा, संवाददाता। थाना सेक्टर-58 क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति का कहना है कि बुधवार को एक व्यक्ति उसके गोदाम पर आया। आरोपी ने उसके मालिक और उसकी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट की। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित आर्यन तिवारी ने पुलिस को बताया कि वह बिशनपुरा स्थित अकरम कबाड़ी के गोदाम पर काम करते हैं। सात मई को बिशनपुरा गांव के रहने वाले प्रमोद नागर उनके गोदाम पर आए और उसके मालिक अकरम के भाई जब्बार और उनके साथ गाली-गलौज कर मारपीट करने लगे। इसी बीच उनकी पत्नी नेहा उन्हें बचाने के लिए आई तो प्रमोद ने उनकी पत्नी को धक्का दे दिया।

इसकी वजह से उसकी गोद में बैठे बच्चे को भी चोट आई। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।