flights at delhi airport cancelled by various airlines know latest update दिल्ली एयरपोर्ट पर आज 90 उड़ानें हुईं कैंसिल; क्या है ताजा अपडेट, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsflights at delhi airport cancelled by various airlines know latest update

दिल्ली एयरपोर्ट पर आज 90 उड़ानें हुईं कैंसिल; क्या है ताजा अपडेट

दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार को बड़ी संख्या में उड़ानें प्रभावित हुईं। विभिन्न एयरलाइनों ने गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट से आवाजाही करने वाली 90 फ्लाइटों को रद्द कर दिया।

Krishna Bihari Singh पीटीआई, नई दिल्लीThu, 8 May 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली एयरपोर्ट पर आज 90 उड़ानें हुईं कैंसिल; क्या है ताजा अपडेट

दिल्ली एयरपोर्ट पर गुरुवार को बड़ी संख्या में उड़ानें कैंसिल देखी गईं। एक सूत्र के अनुसार, गुरुवार को विभिन्न एयरलाइनों ने दिल्ली एयरपोर्ट से आवाजाही करने वाली 90 फ्लाइटों को रद्द कर दिया। इनमें से 5 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल हैं। यह घटना ऐसे वक्त में सामने आई है जब ऑपरेशन सिंदूर को देखते हुए देश के विभिन्न हिस्सों में लगभग 27 एयरपोर्ट बंद रखे गए हैं।

इसके तहत सशस्त्र बलों ने पिछले महीने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में बुधवार को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे। इसमें कम से कम 26 लोग मारे गए थे। दिल्ली एयरपोर्ट के बंद होने के चलते कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। सूत्र ने बताया कि कुल 46 घरेलू फ्लाइटों के टेक ऑफ और 33 लैंडिंग कैंसिल की गई हैं।

इसके अलावा, दिल्ली एयरपोर्ट पर 5 इंटरनेशनल टेकऑफ और 6 लैंडिंग भी रद्द कर दिए गए। यह सुबह 0800 से 1400 बजे के बीच हुआ। डायल ने एक्स पर अपने एक पोस्ट में ताजा अपडेट देते हुए कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनलों और इसके चारों रनवे पर सभी परिचालन सामान्य रूप से चल रहे हैं। हालांकि, मौजूदा वक्त में हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों ने कुछ उड़ानों को प्रभावित किया है।

दिल्ली एयरपोर्ट यानी इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) का संचालन करने वाली एजेंसी डायल ने यह भी कहा कि वह सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि उड़ान कार्यक्रम में किसी तरह की बाधा ना आने पाए।