Power Supply Disruption in Balwahat on May 9 for Essential Maintenance सहरसा: कल बलवाहाट विद्युत उपकेंद्र में पांच घंटे बिजली रहेगी बाधित, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPower Supply Disruption in Balwahat on May 9 for Essential Maintenance

सहरसा: कल बलवाहाट विद्युत उपकेंद्र में पांच घंटे बिजली रहेगी बाधित

सिमरी बख्तियारपुर में बलवाहाट स्थित विद्युत शक्ति उपकेंद्र में 9 मई को आवश्यक मरम्मत कार्य के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सुबह 10:00 बजे से 3:00 बजे तक ब्रेकर बदलने एवं पीएसएस मेंटेनेंस कार्य किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 8 May 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on
सहरसा: कल बलवाहाट विद्युत उपकेंद्र  में पांच घंटे बिजली रहेगी बाधित

सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बलवाहाट स्थित विद्युत शक्ति उपकेंद्र में आवश्यक मरम्मत कार्य के कारण आगामी 9 मई 25 गुरुवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस संबंध में बलवाहाट के कनीय अभियंता विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक उपकेंद्र में ब्रेकर बदलने एवं पीएसएस मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। कनीय अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि मरम्मत कार्य के दौरान बलवाहाट उपकेंद्र से जुड़ी कांठो, खजूरी, बघवा, मोहनपुर, सरोजा, मोहम्मदपुर, सोनपुरा, सकरा, पहाड़पुर, बेलवाड़ा एवं तिलाठी पंचायतों के गांवों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह कार्य विद्युत आपूर्ति की स्थिरता एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से अति आवश्यक है।

उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे इस दौरान आवश्यक तैयारी कर लें ताकि किसी प्रकार की असुविधा से बच सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।