लोक गायक अज्जू तोमर और अनूप चांडा के गीतों पर झूमे छात्र
वीर शहीद केसरी चन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव 'हारुल' धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर लोक गायक अज्जू तोमर और अनूप चांडा ने प्रस्तुतियां दीं। मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।...

वीर शहीद केसरी चन्द राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर का वार्षिकोत्सव ‘हारुल धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान प्रसिद्ध लोक गायक अज्जू तोमर और अनूप चांडा की प्रस्तुतियों पर छात्र जमकर झूमे। इसके साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक ग्रुप ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं। जिसका सभी छात्र-छात्राओं ने जमकर लुत्फ उठाया। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक मुन्ना सिंह चौहान और विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध साहित्यकार हेमचंद सकलानी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. दलिप सिंह नेगी वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ। प्रसिद्ध लोक गायक अज्जू तोमर, अनूप चांडा ने शानदार गीतगाकर छात्रों को नाचने पर मजबूर कर दिया।
प्रखर ग्रुप, नेपाली नृत्य ग्रुप, आभा ग्रुप द्वारा पंजाबी नृत्य, कुमाऊंनी नृत्य, भावना ग्रुप ने गढ़वाली नृत्य तथा योग संकाय के छात्रों ने योग आसनों का प्रदर्शन किया। जिसका उपस्थित लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया। इस दौरान सभी पाठ्यक्रम के मेधावी छात्रों एमए फाइनल से इतिहास अंजू नेगी, राजनीतिक विज्ञान लक्ष्मी वर्मा, हिंदी सुजाता, अंग्रेजी साक्षी, एमए योगा से बबली, एमकॉम फाइनल से सोनिया चौहान, एमएससी फाइनल रसायन विज्ञान दीपू शर्मा, गणित विभाग पारुल, भौतिक विज्ञान नेहा चौहान, बीए से मानसी गोयल, बीएससी से ट्विंकल, बीकॉम से अनन्या गर्ग, बीएड से लक्ष्मी बिष्ट, बीबी से अंबीबा अंसारी को सम्मानित किया गया। वार्षिकोत्सव समारोह में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर डॉ आरएस गंगवार, डॉ. अरविन्द अवस्थी, चीफ प्रॉक्टर डॉ रौशन लाल केष्टवाल, सहित महाविद्यालय परिवार, एवं सभी छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।