‘बिना पात्र लोगों के बने श्रमिक कार्डों की होगी जांच
रानीखेत में श्रम संविदा बोर्ड अध्यक्ष पंत ने की पत्रकार वार्ता रानीखेत में श्रम संविदा बोर्ड अध्यक्ष पंत ने की पत्रकार वार्ता रानीखेत में श्रम संविदा
रानीखेत, संवाददाता। उत्तराखंड श्रम संविदा बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश पंत ने गुरुवार को प्रेस वार्ता की। कहा कि पुरानी सरकार के वक्त कई अपात्र लोग भी श्रम कार्ड का लाभ ले रहे हैं। इसके लिए उन्होंने विभिन्न जिलों में बैठकें कर अधिकारियों को ऐसे लोगों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार श्रमिकों, महिलाओं और जरूरतमंदों के लिए कार्य कर रही है। स्वरोजगार, स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़ी कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के कल्याण के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और बीमा जैसी सुविधाओं को सरल बनाने के प्रयास चल रहे हैं।
श्रमिक के बच्चों को आईटीआई, पॉलीटेक्निक और उच्च शिक्षा के लिए भी ब्याज रहित लोन दिया जा रहा है। यहां वरिष्ठ नेता मदन महरा, मोहन नेगी, भाजपा महिला मोर्चा कुमाऊं संयोजिका विमला रावत, खजान जोशी, चंदन भगत, प्रदीप बिष्ट, सुनीता डाबर, रेखा आर्य, मीना वर्मा, संजय पंत आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।