Jindal stainless profit up 590 crore rs share decline detail is here 18% उछला जिंदल की कंपनी का मुनाफा, हर शेयर पर डिविडेंड देने का किया ऐलान, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Jindal stainless profit up 590 crore rs share decline detail is here

18% उछला जिंदल की कंपनी का मुनाफा, हर शेयर पर डिविडेंड देने का किया ऐलान

Jindal stainless result: मार्च तिमाही के दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट में 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 590 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च अवधि में 501 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 06:13 PM
share Share
Follow Us on
18% उछला जिंदल की कंपनी का मुनाफा, हर शेयर पर डिविडेंड देने का किया ऐलान

Jindal stainless result: आयरन एंड स्टील कंपनी- जिंदल स्टेनलेस ने वित्त वर्ष 2025 की मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही के दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट में 18 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 590 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च अवधि में 501 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में राजस्व 8 प्रतिशत बढ़कर 10,198 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 9,454 करोड़ रुपये था। हालांकि, पूरे वित्त वर्ष 2025 में नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2024 के 2693 करोड़ रुपये से घटकर 2500 करोड़ रुपये रह गया।

2 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड

जिंदल स्टेनलेस के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की। जिंदल स्टेनलेस के एमडी अभ्युदय जिंदल ने कहा कि मुनाफे में वृद्धि मुख्य रूप से दो असाधारण मदों - जिंदल यूनाइटेड स्टील लिमिटेड (जेयूएसएल) से डिविडेंड भुगतान और जिंदल कोक में हिस्सेदारी बिक्री के कारण हुई। कंपनी को जिंदल कोक लिमिटेड में विनिवेश से 152 करोड़ रुपये मिले, और जेयूएसएल से 245 करोड़ रुपये का डिविडेंड मिला। 31 मार्च, 2025 तक कंपनी का नेट डेब्ट 3,899 करोड़ रुपये था।

क्या कहा कंपनी के एमडी ने

कंपनी के एमडी अभ्युदय जिंदल ने आयात के बारे में कहा- चीन और वियतनाम के आयात भारत के स्टेनलेस स्टील उद्योग के लिए चुनौती बने हुए हैं। यह इस वित्त वर्ष में कुल आयात का 70 प्रतिशत से अधिक है। वित्त वर्ष 2025 में चीन से आयात में 7 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि देखी गई। वियतनाम से आयात वित्त वर्ष 2025 में 176 प्रतिशत और वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 64 प्रतिशत बढ़ गया।

शेयर का हाल

सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को जिंदल स्टेनलेस के शेयर की बात करें तो 1.35% टूटकर 587.30 रुपये पर बंद हो गया। अप्रैल 2025 में शेयर की कीमत 497 रुपये पर थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। पिछले साल जुलाई महीने में शेयर 848 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।