टेक्सटाइल शेयरों में तूफानी तेजी, 20% तक उछल गया दाम, UK से ट्रेड डील पर अच्छी खबर
एसपी अपैरल्स, गोकलदास एक्सपोर्ट्स, केपीआर मिल और वेलस्पन लिविंग के शेयर 20% तक उछल गए हैं। भारत और युनाइटेड किंगडम ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को अंतिम रूप दिया है, इसी के बाद टेक्सटाइल कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है।

टेक्सटाइल कंपनियों के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। एसपी अपैरल्स, गोकलदास एक्सपोर्ट्स, अरविंद लिमिटेड, केपीआर मिल और वेलस्पन लिविंग के शेयर बुधवार को 20 पर्सेंट तक उछल गए हैं। भारत और युनाइटेड किंगडम (UK) ने मंगलवार को फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को अंतिम रूप दे दिया है, इसी के बाद टेक्सटाइल कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। एस पी अपैरल्स लिमिटेड के शेयर बुधवार को 20 पर्सेंट उछलकर 876.10 रुपये पर जा पहुंचे हैं।
डील से टेक्सटाइल इंडस्ट्री को क्या फायदा
भारत-यूके के फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) के तहत टेक्सटाइल्स और गारमेंट्स पर 8-12% यूके इंपोर्ट ड्यूटी को हटा दिया जाएगा। इंपोर्ट ड्यूटी खत्म होने से बांग्लादेश और वियतनाम जैसे देशों के मुकाबले भारत का एक्सपोर्ट और प्रतिस्पर्धी होगा। इसे गोकलदास एक्सपोर्ट्स लिमिटेड, केपीआर मिल, अरविंद लिमिटेड, एसपी अपैरल्स और वेलस्पन लिविंग जैसी कंपनियों के लिए पॉजिटिव डिवेलपमेंट के रूप में देखा जा रहा है। एनालिस्ट्स के मुताबिक, यह डील भारतीय कंपनियों को वित्त वर्ष 2027 तक युनाइटेड किंगडम (UK) से अपने रेवेन्यू कंट्रीब्यूशंस को दोगुना करने में मदद कर सकती है।
17% से ज्यादा उछल गए गोकलदास एक्सपोर्ट्स के शेयर
गोकलदास एक्सपोर्ट्स लिमिटेड के शेयर बुधवार को BSE में 17 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 1013 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर मंगलवार को 852.65 रुपये पर बंद हुए थे। वेलस्पन लिविंग लिमिटेड के शेयर बुधवार को 13 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 138.65 रुपये पर जा पहुंचे। के पी आर मिल लिमिटेड के शेयर बुधवार को 8 पर्सेंट से ज्यादा के उछाल के साथ 1122.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, अरविंद लिमिटेड के शेयरों में 5 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है और कंपनी के शेयर 387 रुपये पर पहुंच गए। वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटेड के शेयरों में 6 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। टेक्सटाइल कंपनी के शेयर बुधवार को 488 रुपये पर जा पहुंचे हैं।