Paytm shares surge 10 percent after q4 result analysts see stock cross 1200 rs check target IPO प्राइस से 60% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा पेटीएम शेयर, एक्सपर्ट बोले-खरीदो, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Paytm shares surge 10 percent after q4 result analysts see stock cross 1200 rs check target

IPO प्राइस से 60% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा पेटीएम शेयर, एक्सपर्ट बोले-खरीदो

बता दें कि शेयर अभी भी अपने आईपीओ इश्यू प्राइस ₹2150 से 60% डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है। शेयर के 52 हफ्ते के हाई और लो की बात करें तो क्रमश: 1,063 रुपये और 310 रुपये है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 12:57 PM
share Share
Follow Us on
IPO प्राइस से 60% डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा पेटीएम शेयर, एक्सपर्ट बोले-खरीदो

Paytm share price: सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव का माहौल था। इस बीच, पेमेंट एग्रीगेटर पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के शेयरों पर निवेशक टूट पड़े। ट्रेडिंग के दौरान शेयर करीब 10% तक उछल गया। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 892.60 रुपये तक पहुंच गई। शेयर में यह तेजी कंपनी के शानदार तिमाही नतीजों के बाद आई है। बता दें कि शेयर अभी भी अपने आईपीओ इश्यू प्राइस ₹2150 से 60% डिस्काउंट पर कारोबार कर रहा है। शेयर के 52 हफ्ते के हाई और लो की बात करें तो क्रमश: 1,063 रुपये और 310 रुपये है। यह दोनों ही भाव पिछले साल का है।

कैसे रहे मार्च तिमाही के नतीजे

वन97 कम्युनिकेशंस का घाटा पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में कम होकर 545 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी को 551 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। परिचालन आय मार्च तिमाही में 15.7 प्रतिशत घटकर 1,911.5 करोड़ रुपये रह गई। कंपनी ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष उसका घाटा घटकर 645.2 करोड़ रुपये रह गया, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 1,390.4 करोड़ रुपये थी। पिछले वित्त वर्ष में पेटीएम की परिचालन आय लगभग 31 प्रतिशत घटकर 6,900 करोड़ रुपये रह गई, जो 2023-24 में 9,977.8 करोड़ रुपये थी।

पेटीएम ने कहा कि सरकार के फैसले की वजह से इस साल यूपीआई प्रोत्साहन राजस्व कम रहा। पेटीएम के मुताबिक उद्योग को उम्मीद है कि निकट भविष्य में बड़े मर्चेंट के लिए UPI पर MDR की अनुमति दी जाएगी, जिससे कमाई के अवसर बढ़ेंगे।

क्या है एक्सपर्ट का अनुमान

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने पेटीएम के शेयर पर "खरीद" रेटिंग दी है। इसके साथ ही शेयर पर अपने टारगेट प्राइस को ₹950 से बढ़ाकर ₹1100 कर दिया है। संशोधित टारगेट प्राइस वर्तमान स्तरों से 59% की संभावित वृद्धि का संकेत है। बर्नस्टीन ने भी पेटीएम पर ₹1100 के टारगेट प्राइस के साथ "आउटपरफॉर्म" रेटिंग दी है। डोलट कैपिटल मार्केट्स का अनुमान है कि पेटीएम का शेयर ₹1200 तक जाएगा। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग के साथ ₹870 का टारगेट प्राइस तय किया है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।