Traffic Jam Crisis in Benipur Urgent Action Required to Alleviate Long-Standing Issues चिलचिलाती धूप में घंटों फंसे रहे राहगीर, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsTraffic Jam Crisis in Benipur Urgent Action Required to Alleviate Long-Standing Issues

चिलचिलाती धूप में घंटों फंसे रहे राहगीर

बेनीपुर के आशापुर टावर चौक और मुख्य मार्केट में बार-बार जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। बुधवार को कई घंटे जाम में फंसे राहगीरों को प्रचंड धूप में परेशान होना पड़ा। स्थानीय प्रशासन की नदारदगी के बीच...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाThu, 8 May 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on
चिलचिलाती धूप में घंटों फंसे रहे राहगीर

बेनीपुर। अनुमंडलीय शहर के आशापुर टावर चौक एवं बेनीपुर मुख्य मार्केट सड़क जाम के लिए हॉट-स्पॉट बन गया है। बुधवार को कई बार घंटों-घंटों तक आशापुर में जाम लगा रहा है। प्रचंड धूप में फंसे राहगीर बिलबिलाते रहे। जाम समाप्त करवाने के लिए पुलिस का अता-पता नहीं देखा गया। सीरियस मरीज को डीएमसीएच ले जाने के लिए एम्बुलेंस साइरन बजा कर फंसा रहा। आधा दर्जन मार्ग का टावर चौक आशापुर मिलने सेंटर है। 7 मई को 11 बजे दिन में चार मार्ग से भारी एवं हल्का वाहन अचानक पहुंच गया, जिससे महाजाम की समस्या उत्पन्न हो गयी। जाम का आलम यह था कि राहगीर को पांव पैदल भी चलना भी दुबहर हो गया था।

टावर चौक के चारों मार्ग में वाहनों की लंबी कतार लगी रही। दो प्राइवेट विद्यालय के छात्र-छात्रा भी जाम में फंस कर कराहते रहे। एम्बुलेंसी में मरीज की हालत बिगड़ती रही स्थानीय चंद लोगों के अथक प्रयास से सड़क पर आवागमन बहाल कराया गया। टावर चौक पर यदा-कदा दिखाई देने वाली पुलिस नदारत थी। महाजाम बेनीपुर के लिए दीर्घकालिक बीमारी बन गया है। इससे छुटकारा दिलाने के लिए राजनीतिक दल, प्रबुद्ध नागरिक व्यवसायिक, पुलिस एवं सिविल प्रशासन को मिलकर ईमानदारी पूर्वक पहल करना होगा। स्थानीय प्रशासन यदा कदा जाम से निजात दिलवाने के लिए सड़क पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर अपने कर्तव्य की इतिश्री करती है। अतिक्रमण में फूटपाट दुकानदार को हटाया जाता है। स्थायी अतिक्रमण करने वाले पर प्रशासन का डंडा नहीं चलता है। एसपी ग्रामीण आलोक कुमार ने बताया एसडीपीओ एवं बहेड़ा एसएचओ को निर्देश दिया गया है कि जाम से निजात दिलाने के लिए सार्वजनिक बैठक बुलाकर समीक्षा करें तथा इसके निदान के दिशा में पहल करें। बैठक में नप के ईओ, एसडीएम, जनप्रतिनिधि, व्यवसायिक, प्रबुद्ध लोग, प्रशासन को शामिल करें ताकि इसका हल निकाला जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।