बरारी थानेदार सहित अन्य के विरुद्ध नालसीवाद
भागलपुर की अदिति राय ने सीजेएम कोर्ट में बरारी थानेदार और अन्य के खिलाफ नालसीवाद दायर किया है। मकान मालिक की मृत्यु के बाद उनके बेटे ने मकान बेचने की बात की और पैसे मांगे। आरोप है कि दबंगों ने उनके घर...

भागलपुर, वरीय संवाददाता बरारी थाना क्षेत्र के खंजरपुर फायर ब्रिगेड रोड की रहने वाली अदिति राय ने सीजेएम कोर्ट में बरारी थानेदार सहित अन्य के विरुद्ध नालसीवाद दायर किया है। उन्होंने बताया है कि परिवार के साथ वह सालों से एक मकान में किराए पर रह रही थी। मकान मालिक के देहांत के बाद उनके बेटे ने मकान बेचने की बात कह पैसे देने को कहा तो उन्हें और उनकी पत्नी देवेंद्र कौर के खाते में कुल साढ़े आठ लाख रुपये जमा दे दिए। आरोप लगाया है कि देवेंद्र कौर ने अपने बेटे साथ मकान खाली करने की धमकी दी। उसके बाद दबंगों ने घर में घुसकर लूटपाट की।
घटना सीसीटीवी में कैद होने की बात कही गई है। इसकी शिकायत बरारी थाने में किया तो थानेदार ने टालमटोल किया और आवेदन बदलने को कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।