Aditi Rai Files Lawsuit Against Barari Police After House Looted बरारी थानेदार सहित अन्य के विरुद्ध नालसीवाद, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsAditi Rai Files Lawsuit Against Barari Police After House Looted

बरारी थानेदार सहित अन्य के विरुद्ध नालसीवाद

भागलपुर की अदिति राय ने सीजेएम कोर्ट में बरारी थानेदार और अन्य के खिलाफ नालसीवाद दायर किया है। मकान मालिक की मृत्यु के बाद उनके बेटे ने मकान बेचने की बात की और पैसे मांगे। आरोप है कि दबंगों ने उनके घर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 8 May 2025 02:13 AM
share Share
Follow Us on
बरारी थानेदार सहित अन्य के विरुद्ध नालसीवाद

भागलपुर, वरीय संवाददाता बरारी थाना क्षेत्र के खंजरपुर फायर ब्रिगेड रोड की रहने वाली अदिति राय ने सीजेएम कोर्ट में बरारी थानेदार सहित अन्य के विरुद्ध नालसीवाद दायर किया है। उन्होंने बताया है कि परिवार के साथ वह सालों से एक मकान में किराए पर रह रही थी। मकान मालिक के देहांत के बाद उनके बेटे ने मकान बेचने की बात कह पैसे देने को कहा तो उन्हें और उनकी पत्नी देवेंद्र कौर के खाते में कुल साढ़े आठ लाख रुपये जमा दे दिए। आरोप लगाया है कि देवेंद्र कौर ने अपने बेटे साथ मकान खाली करने की धमकी दी। उसके बाद दबंगों ने घर में घुसकर लूटपाट की।

घटना सीसीटीवी में कैद होने की बात कही गई है। इसकी शिकायत बरारी थाने में किया तो थानेदार ने टालमटोल किया और आवेदन बदलने को कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।