PSU pnb profit jump dividend and share price is here 52% उछला इस सरकारी बैंक का मुनाफा, डिविडेंड का ऐलान, 95 रुपये का है शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़PSU pnb profit jump dividend and share price is here

52% उछला इस सरकारी बैंक का मुनाफा, डिविडेंड का ऐलान, 95 रुपये का है शेयर

समूचे वित्त वर्ष (2024-25) के लिए बैंक का लाभ 2023-24 के 8,245 करोड़ रुपये से दोगुना होकर 16,630 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान बैंक की कुल आय 1,20,285 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,38,070 करोड़ रुपये हो गई।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
52% उछला इस सरकारी बैंक का मुनाफा, डिविडेंड का ऐलान, 95 रुपये का है शेयर

PNB share price: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। बीते वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 52 प्रतिशत उछलकर 4,567 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में बैंक ने 3,010 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया था।

बैंक की कितनी रही आय

पीएनबी ने कहा कि मार्च तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 36,705 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह 32,361 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में बैंक की ब्याज आय 31,989 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 28,113 करोड़ रुपये थी।

एनपीए का हाल

परिसंपत्ति की गुणवत्ता के मोर्चे पर, बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) कुल कर्ज का 3.95 प्रतिशत रहीं जबकि मार्च, 2024 के अंत में यह अनुपात 5.73 प्रतिशत था। इसी तरह, बैंक का नेट एनपीए भी कुल ऋण के 0.73 प्रतिशत से घटकर 0.40 प्रतिशत पर आ गया। बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात बढ़कर 17.01 प्रतिशत हो गया जबकि वित्त वर्ष 2023-24 के अंत में यह 15.97 प्रतिशत रहा था।

डिविडेंड देने का ऐलान

इस बीच, बैंक के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दो रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 2.90 रुपये डिविडेंड देने की सिफारिश की है। निदेशक मंडल ने बासेल-3 मानकों के अनुरूप बॉन्ड जारी कर 8,000 करोड़ रुपये तक का वित्त जुटाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है।

सुस्त पड़े शेयर

सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को पीएनबी के शेयर सुस्त नजर आए। ट्रेडिंग के अंत में शेयर की कीमत गिरावट के साथ 94.25 रुपये पर थी। बीते 4 मार्च को शेयर की कीमत 85.50 रुपये तक गई। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। जून 2024 में शेयर की कीमत 138.50 रुपये तक पहुंच गई। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।