आपात स्थिति में बचाव की जानकारी दी
Saharanpur News - केएलजीएम इंटर कालेज में छात्रों को आपातकालीन स्थिति में सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई और मॉकड्रिल का अभ्यास कराया गया। प्रधानाचार्य कैप्टन गौरव मिश्रा ने पैनिक न होने और प्राथमिक चिकित्सा की तैयारी...

केएलजीएम इंटर कालेज में छात्र-छात्राओं को आपातकालीन स्थिति में अपनाए जाने वाले उपायों की जानकारी दी और मॉकड्रिल का अभ्यास कराया गया। बुधवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य कैप्टन गौरव मिश्रा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में पैनिक न हो तथा अपने घर में प्राथमिक चिकित्सा की तैयारी अवश्य करके रखें। पूर्व सैनिक तथा वर्तमान में विद्यालय के शिक्षक सलीम मोहम्मद ने छात्र-छात्राओं को मॉकड्रिल का अभ्यास कराया और सुरक्षा उपायों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में सुभाष गुप्ता, सहेंद्रपाल सिंह, संजय राणा, अरुण शर्मा, अनुज कुमार, भारत धीमान, संध्या सिंह सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।