Accident During Wedding Preparations Four Injured in Max Vehicle Collision मैक्स ने बाइक सवारों को रौंदा चार घायल, रेफर, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsAccident During Wedding Preparations Four Injured in Max Vehicle Collision

मैक्स ने बाइक सवारों को रौंदा चार घायल, रेफर

Hathras News - सिकंदरारऊ। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर पर आज शादी के चलते पार्लर के

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसThu, 8 May 2025 01:51 AM
share Share
Follow Us on
मैक्स ने बाइक सवारों को रौंदा चार घायल, रेफर

सिकंदरारऊ। संवाददाता कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर पर आज शादी के चलते पार्लर के लिये आ रहे बाइक सवारों को मैक्स ने रौंद दिया जिसके चलते चार घायल हो गये। वहीं हादसे को लेकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस पहुंच गई। जो घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लेकर आई जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चारों को अलीगढ़ रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार गांव पंचों में सोनू की आज वुधवार को कासगंज क्षेत्र के गांव में बारात जानी थी। जिसको लेकर शिवम लीनू, कीर्ति व लवी को बाइक पर बैठा कर पार्लर के लिए सिकंद्राराऊ आ रहा था।

दोपहर में जैसे ही बाइक कासगंज रोड स्थित गांव शेरपुर पर पहुंची इसी दौरान सामने से आ रही मैक्स ने टक्कर मार दी। जिसको लेकर बाइक सवार चारों घायल हो गये। जिनकी चीख-पुकार सुनकर मौके पर अनेक ग्रामीण एकत्रित हो गए। और सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई तथा गम्भीर रूप से घायल शिवम सहित चारों को उपचार के लिए सीएचसी पर ले आये। जहां से शिवम सहित दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें अलीगढ़ रेफर कर दिया। वहीं बारात जानें को लेकर घर में चल रही तैयारियों में हादसे को लेकर अफरातफरी मच गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।