हिस्ट्रीशीटर रालोद नेता सहित दो नशीले पदार्थ में गिरफ्तार
Hathras News - हिस्ट्रीशीटर रालोद नेता सहित दो नशीले पदार्थ में गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर रालोद नेता सहित दो पदार्थ में गिरफ्तारहिस्ट्रीशीटर रालोद नेता सहित दो पदार्थ मे

-अब कोतवाली सदर पुलिस ने साथी सहित दबोचा हाथरस,कार्यालय संवाददाता। रालोद का जिलाउपाध्यक्ष हिस्ट्रीशीटर नावेद चौहान अपने साथी के साथ नशीला पाउडर बेचने में गिरफ्तार हो गया है। कोतवाली सदर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। हाल ही में रालोद ने चंदपा क्षेत्र के गांव परसारा निवासी नावेद चौहान को जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी थी। जबकि नावेद चौहान चंदपा कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है।बुधवार को कोतवाली सदर पुलिस ने उसे साथी के साथ ग्राम खोडा हजारी से नशीला पदार्थ डायजापाम सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को उसके कब्जे से दो किलो सौ ग्राम नशीला पाउडर मिला। पुलिस की माने तो अभियुक्त नावेद उर्फ नावेद चौहान शातिर किस्म का अपराधी है।
जो पूर्व मे भी जेल जा चुका है जिसके विरूद्ध जनपद हाथरस मे एनडीपीएस एक्ट,जुआ अधिनियम व आबकारी अधिनियम जैसी संगीन धाराओं मे करीब एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है। जबकि उसके साथी तावेज उर्फ कुँवर ताविश राना पुत्र राजा गहलोत उर्फ कुँवर राजा बाबू हाल निवासी लाला का नगला महात्मा गाँधी स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया है। वर्जन- राष्ट्रीय लोकदल में किसी अपराधी के लिए कोई स्थान नहीं है। नावेद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे पद से तुरन्त हटा दिया गया है। उसके िनष्कान की कार्रवाई की जाएगी। श्याम सिंह प्रधान जिलाध्यक्ष रालोद
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।