Synoptics Tech share crash huge today 15 percent share price 74 rupees after sebi action IPO के पैसे से कंपनी के मालिक ने की हेराफेरी, खुलासे के बाद 15% टूटा भाव, ₹74 पर आया दाम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Synoptics Tech share crash huge today 15 percent share price 74 rupees after sebi action

IPO के पैसे से कंपनी के मालिक ने की हेराफेरी, खुलासे के बाद 15% टूटा भाव, ₹74 पर आया दाम

कंपनी के शेयर में आज 15% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। इसी के साथ यह शेयर 74 रुपये के 52 वीक लो पर आ गए थे।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 03:56 PM
share Share
Follow Us on
IPO के पैसे से कंपनी के मालिक ने की हेराफेरी, खुलासे के बाद 15% टूटा भाव, ₹74 पर आया दाम

Stock Crash: सिनॉप्टिक्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर (Synoptics Tech share crash) आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 15% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई। इसी के साथ यह शेयर 74 रुपये के 52 वीक लो पर आ गए थे। शेयरों में इस गिरावट के पीछे सेबी का एक एक्शन है। दरअसल, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने मंगलवार को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) की रकम हड़पने के आरोपों के बाद सिनॉप्टिक्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (एसटीएल) और उसके प्रवर्तकों को प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया।

क्या है डिटेल

सिनॉप्टिक्स के अलावा कंपनी के प्रवर्तक जतिन शाह, जगमोहन मणिलाल शाह और जानवी जतिन शाह को भी सेबी ने प्रतिबंधित कर दिया है। सेबी ने अंतरिम आदेश में कहा, “जांच से पता चलता है कि कंपनी (सिनोप्टिक्स टेक्नोलॉजीज) और लीड प्रबंधक, एफओसीएल (फर्स्ट ओवरसीज कैपिटल लिमिटेड) ने आईपीओ में जुटाई गई धनराशि को हड़पने की एक सुनियोजित योजना बनाई थी।”

ये भी पढ़ें:₹90 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, खरीदने की लूट, लगा 20% का अपर सर्किट
ये भी पढ़ें:भारत के हमले से ढहा पाकिस्तान का शेयर बाजार, 6300 अंकों की भयंकर गिरावट

आदेश के अनुसार, “एस्क्रो समझौते द्वारा दिए गए अधिकार के तहत काम करते हुए एफओसीएल ने प्रथम दृष्टया निर्गम से संबंधित खर्चों को पूरा करने की आड़ में कोष निकालने के लिए बैंकर को निर्देश जारी किए। मुंबई स्थित सिनॉप्टिक्स टेक्नोलॉजीज ने जुलाई, 2023 में एनएसई के एसएमई मंच पर आईपीओ के माध्यम से 54.04 करोड़ रुपये जुटाए और एफओसीएल ने इस निर्गम के प्रमुख प्रबंधक के रूप में काम किया। आईपीओ बंद होने के बाद बोली प्रक्रिया में अनियमितताओं का आरोप लगाने वाली शिकायतें प्राप्त होने पर सेबी ने मामले की जांच के बाद यह आदेश दिया।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।