Gold silver price down today amid India pak tension increase after operation sindoor भारत-पाक टेंशन के बीच सोने-चांदी के रेट में गिरावट, ₹97000 के नीचे आ गया गोल्ड, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold silver price down today amid India pak tension increase after operation sindoor

भारत-पाक टेंशन के बीच सोने-चांदी के रेट में गिरावट, ₹97000 के नीचे आ गया गोल्ड

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सोने-चांदी के रेट में गिरावट आई है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 01:47 PM
share Share
Follow Us on
भारत-पाक टेंशन के बीच सोने-चांदी के रेट में गिरावट, ₹97000 के नीचे आ गया गोल्ड

Gold Price Today: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति से पहले मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) पर सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई। MCX पर सोने का भाव ₹96,900 प्रति 10 ग्राम पर खुला, जबकि पिछले बंद भाव ₹97,491 था। सुबह 9:05 बजे, MCX पर सोने का भाव ₹841 या 0.86% की गिरावट के साथ ₹96,650 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। पिछले सत्र में सोने की कीमतों में 3% से अधिक की तेजी आई थी।

चांदी की कीमतों में भी गिरावट

MCX पर चांदी का भाव भी कम होकर खुला और ₹251 या 0.26% की गिरावट के साथ ₹96,450 प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच भू-राजनीतिक तनाव तब बढ़ गया जब भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ढांचे पर सटीक हमले करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया। इस ऑपरेशन में नौ आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया, जो मुख्य लक्ष्य थे।

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर के बाद शेयर बाजार को लेकर बड़ा फैसला! 80,000 के पार सेंसेक्स
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान पर भारत का पलटवार, निवेशकों में डिफेंस शेयरों को खरीदने की मच गई लूट

रुपये में गिरावट

पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर भारत के सैन्य हमलों के बाद सीमा पार तनाव बढ़ने के बीच रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में 31 पैसे कमजोर होकर 84.66 प्रति डॉलर पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी ठिकानों पर सैन्य हमलों से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ने का असर रुपये दिखा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 84.65 प्रति डॉलर पर खुला। फिर डॉलर के मुकाबले 84.66 पर आ गया जो पिछले बंद भाव से 31 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.35 पर बंद हुआ था।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।