ट्रक की ठोकर से टूटे पोल, मैनेज करने में लगा है विभाग
Basti News - बस्ती के रोवा गोवा गांव में ट्रक की ठोकर से दो बिजली के पोल टूट गए, जिससे यादव पुरवा की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग कार्रवाई करने के बजाय मामले को दबाने में लगा है।...
बस्ती। ट्रक की ठोकर से लालगंज थानाक्षेत्र के रोवा गोवा गांव में बिजली के दो पोल टूटकर धराशायी हो गए। पोल टूटने से गांव के यादव पुरवा की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारी कार्रवाई के बजाए घटना को मैनेज करने में लगे हुए हैं। तीन दिन से गांव में अंधेरा है। विद्युत वितरण खंड-दो के अंतर्गत आने वाले विद्युत उपकेंद्र प्रतापपुर से रोवा गोवा गांव को विद्युत आपूर्ति होती है। ग्रामीणों ने बताया कि रविवार को एक ट्रक की ठोकर से गांव में लगे दो पोल टूट गए, जिससे एक पुरवे की आपूर्ति बंद हो गई।
ग्रामीणों की सूचना पर ट्रक को स्थानीय पुलिस चौकी रखौना के चौकी इंचार्ज संतोष दूबे ने पकड़ लिया और चौकी पर जेई व एसडीओ को बुलवाया। चौकी इंचार्ज का कहना है कि बिजली विभाग की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई और ट्रक मालिक से समझौता कर लिया गया, इसलिए ट्रक को छोड़ना पड़ा। इस संबंध में उपकेंद्र के जेई राजेश कुमार कन्नौजिया का कहना है कि ट्रक मालिक से बात चल रही है। ट्रक मालिक ने अपने खर्च पर पोल लगवाने को कहा है, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।