Chakradharpur Locopilots Demand Justice Over Irregularities in On-Request Transfers पहले के पैनेल के ट्रांसफर आवेदनों को छोड़ नए पैनेल के लोको पायलटों का ट्रांसफर करने का आरोप, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsChakradharpur Locopilots Demand Justice Over Irregularities in On-Request Transfers

पहले के पैनेल के ट्रांसफर आवेदनों को छोड़ नए पैनेल के लोको पायलटों का ट्रांसफर करने का आरोप

चक्रधरपुर रेल मंडल के लोको पायलटों ने आन रिक्युएस्ट ट्रांसफर में अनियमितता का आरोप लगाया है। एक दर्जन से अधिक लोको पायलटों ने डीआरएम से मुलाकात कर अपनी शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि पुराने पैनल के...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरWed, 7 May 2025 04:22 PM
share Share
Follow Us on
पहले के पैनेल के ट्रांसफर आवेदनों को छोड़ नए पैनेल के लोको पायलटों का ट्रांसफर करने का आरोप

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल में आन रिक्युएस्ट जोनल ट्रांसफर में अनियमितता बरतने का आरोप लोको पायलटों ने लगाया है। बुधवार को 2014-15 और 2016-17 के पैनेल के लगभग एक दर्जन से ज्यादा लोको पायलटों ने इस मुद्दे को लेकर डीआरएम से मुलाकात कर अपनी समस्या रखने के लिए चक्रधरपुर डीआरएम कार्यालय पहुंचे थे। लेकिन डीआरएम के छूट्टी में चले जाने के कारण डांगुआपोशी, जोरुली, आदित्यपुर, चक्रधरपुर इत्यादि लॉबियों में काम करने वाले एक दर्जन से ज्यादा लोको पायलटों ने मेंस यूनियन के मंडल संयोजक मनोज कुमार सिंह से मिलकर उनको अपनी शिकायत पत्र सौंपा। लोको पायलटों का कहना है मंडल के विभिन्न लॉबियों में काम करने वाले 20 लोको पायलटों ने रेलवे के आदेश के अनुसार अपने सहुलियत के लॉबियों के लिए ऑन रिक्युएस्ट ट्रांसफर के लिए 2014-15 में आवेदन किया था।

यहां तक की कुछ लोको पायलट 2012-13 में ट्रासंफर के लिए आवेदन किया था लेकिन डीआरएम के निर्देश पर लोको पायलटों का आवेदन को रद्द कर दिया गया था। इसके चंद दिनों के बाद पुन: रेलवे की ओर से फ्रेश आवेदन भरने को कहा जिसके फलस्वरुप लोको ने पुन: फ्रेश आवेदन भरा था। उनकी शिकायत है कि पहले के पेनेल अथवा 2013-15 के पेनल के आन रिक्युएस्ट ट्रांसर्फर का आवेदन करने वाले लोको पायलट और सहायक लोको पायलटोंको हाशिए में रखकर 2023-24 के पेनेल के आवेदकों का ट्रांसर्फ र कर दिया गया है। जिसके कारण उनमें रोष देखा जा रहा है। चक्रधरपुर, आदित्यपुर, डांगुआपोशी, जोरुली आदि लाबियों में काम करने वाले इन लोको पायलटों की शिकायत है कि विभाग के द्वारा ट्रांसफर के नियमों का उलंघन करते हुए पूराने पेनेल को लोको पायलटों के ट्रांसफर के आवेदन को धता बताकर नए पेनेल अथवा 2023-24 के पेनेल के लोको पायलटों का ट्रांसफर कर दिया गया है। मेंस यूनियन ने दिया आश्वासन अपने पेनेल के ट्रांसफर का बाट जोह रहे दर्जनों लोको पायलटों को मेंस यूनियन के मं़डल संयोजक मनोज कुमार सिंह ने आश्वासन दिया है कि वे अधिकारियों से बाच चीत कर उनके आन रिक्युएस्ट ट्रांसफर का मार्ग प्रशस्त कराने का प्रयास करेंगे। आज कल्याण विभाग स्थित मेंस यूनियन के अस्थायी कार्यालय में लोको पायलटों ने मेंस यूनियन के संयोजक को आवेदन पत्र सौंपा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।