बोले बिजनौर : बदला हुआ पूरा, सरहद पर हम भी जाने को तैयार
Bijnor News - पुलवामा के बाद, पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर देशवासियों में गहरा दुख था। पूर्व सैनिकों ने भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक की सराहना की और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ निरंतर कार्रवाई होनी चाहिए। 117 पूर्व...

पुलवामा के बाद पहलगाम में आतंकी हमले से हर दिल में दुख था। लोगों का कहना था कि आतंकवाद का पूरी तरह से खात्मा होना चाहिए। देश की जनता प्रधानमंत्री से लेकर भारतीय सेना की ओर उम्मीद भरी नजर से देख रही थी कि जल्द ही कुछ बड़ा होगा। पाकिस्तान पर भारतीय सेना की आतंकी ठिकानों पर हुए हमले से देशवासी खुश हैं। पूर्व सैनिकों का कहना है कि अगर भारतीय सेना को हमारी जरूरत पड़ती है तो हम आज भी युद्ध में अग्रिम मोर्चे पर जाने को तैयार हैं। पूर्व सैनिकों ने इस हमले की जमकर प्रशंसा की और कहा कि जब तक आतंकवाद का खात्मा न हो जाए तब तक पाकिस्तान पर भारतीय सेना ऐसे ही हमले करती रहे।
पाकिस्तान का भौगोलिक नक्शा बदल दिया जाए। आसमान में जेट प्लेन की गूंज रही आवाज कुछ नया होने का इशारा कर रही थी। हर कोई सोच रहा था कि हमारी भारतीय सेना जल्द कुछ नया करेंगी। मंगलवार की देर रात भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर किए हमले की सभी प्रशंसा कर रहे हैं। ऐसे में पूर्व सैनिक भी अग्रिम पंक्ति में आकर इसे भारतीय सेना का सराहनीय कदम बता रहे हैं। पूर्व सैनिक केशव सिंह, पूर्व सैनिक अनिल शर्मा का कहना है कि तीनों सेनाओं का संयुक्त ऑपरेशन सराहनीय है। देशवासी इस एयर स्ट्राइक होने की उम्मीद लगाए बैठे थे। पूर्व सैनिकों ने कहा कि भारतीय सेना का सराहनीय कार्य है। अभी यह कार्य थमना नहीं चाहिए। रोज ऐसे ही पाकिस्तान पर हमले होते रहे जब तक आतंकवाद का पूरी तरह से खात्मा नहीं हो जाता है। अगर युद्ध होता है तो पूर्व सैनिक युद्ध में जाने को तैयार है। पूर्व सैनिकों ने कहा कि वह जिला प्रशासन की हर तरह से पूरी मदद कर रहे हैं। हम पूर्व सैनिक युद्ध के अपने अनुभव लोगों से साझा करने को तैयार है। युद्ध में होने वाले हमलों से बचाव के लिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं। भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। जिन भी पूर्व सैनिकों ने अग्रिम मोर्चो पर अपनी सेवाएं दी है उनके दिल में एक ही टीस है कि पाकिस्तान का भौगोलिक नक्शा बदल दिया जाए। अगर ऐसा होगा तो पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों और पहलगाम में मरे पर्यटकों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पूर्व सैनिकों ने कहा कि वायु सेना, जल सेना और थल सेना ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया है। इस तरह का ऑपरेशन जारी रहना चाहिए। एक एक आतंकवादी को चुन चुन का मारा जाए। आतंकवादियों को पाकिस्तान शरण देता है। पाकिस्तान को नेस्तोनाबूत कर भौगोलिक नक्शा बदल दिया जाए। जब तक आतंकवाद का खात्मा न हो तब तक पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक होती रहे। ------------ युद्ध में जाने को तैयार 117 पूर्व सैनिकों ने दिया अपना ब्योरा पूर्व सैनिक केशव सिंह ने कहा कि 117 पूर्व सैनिकों ने नाम अपना मोबाइल नम्बर और उनकी स्किल का ब्यौरा भेज दिया है। पूर्व सैनिक भी अगर सरकार बुलाती है तो युद्ध में जाने को तैयार है। जिला प्रशासन की भी हर सम्भव मदद करने को तत्पर है। पूर्व सैनिक स्कूलों में जाकर बच्चों को हमले से बचाव के बताएंगे तरीके पूर्व सैनिकों ने कहा कि वह आज से ही स्कूलों में जाकर बच्चों को युद्ध में होने वाले हमलों में बचाव को लेकर जागरुक करेंगे। आज से वह तीन स्कूलों में जाएंगे। पूर्व सैनिकों ने कहा कि अभी तक 9 जगह एयर स्ट्राइक हुई है। पूरे पाकिस्तान में हमला होना चाहिए। हमारे पास अत्याधुनिक हथियार, लेजर गन, कंप्यूटराइज तोपे, सटीक निशाना लगाने में सक्षम है। ---------- पूर्व सैनिक देंगे जानकारी स्कूलों में जाकर पूर्व सैनिक सुरक्षा और बचाव के उपाय की जानकारी देंगे। पूर्व सैनिक रविन्द्र काकरान ने बताया कि पूर्वसैनिकों को जिले भर में यह जिम्मेदारी दी गई है। पूर्व सैनिक रविंद्र काकरान व पवन शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से पूर्व सैनिकों को स्कूलों में जाकर एयर स्ट्राइक के समय बचने के उपाय की जानकारी देने के लिये कहा गया है। इसी क्रम में सभी पूर्व सैनिक अपने दायित्वों को निभाने के लिये तैयार हैं। मॉक ड्रिल के लाभ के बारे में भी बताया। उनहोंने कहा कि नौसेना मे भी समय-समय पर युद्ध एक्सरसाइज होती रहती हैं। शिप मे भी समय-समय फायर एक्सरसाइज होती रहती हैं। पवन शर्मा ने बताया कि आर्मी मे भी समय-समय पर ऐसी एक्सरसाइज होती रहती हैं। नजीबाबाद क्षेत्र में पूर्व सैनिक रविंद्र काकरान व पवन शर्मा ने ये तय किया है कि अन्य सभी सामाजिक कार्यो के साथ इस कार्य को विद्यालयों के अलावा गांव-गांव जाकर प्राथमिकता के आधार पर करेंगे। --------- सुझाव - आतंकवाद के खिलाफ लगातार कार्रवाई होनी चाहिए। - स्कूल कालेजों में सैन्य शिक्षा आवश्यक की जाए। - पूर्व सैनिकों के अनुभव का लाभ उठाया जाए। - बच्चों को बचपन से की आपातकाल में सुरक्षित स्थान पर जाने की प्रक्रिया सिखलाई जाए। - जरूरत पड़े तो पूर्व सैनिकों को दोबारा मैदान में उतारा जाए। शिकायतें - आतंकवाद के खिलाफ लगातार नहीं होती कार्रवाई। - पूर्व सैनिकों के अनुभव का नहीं उठाया जाता है लाभ। - स्कूल-कालेजों में नहीं दी जाती है सैन्य शिक्षा। - आम नागरिकों को नहीं दी जाती आपातकालीन स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण। - कालेजों में सभी छात्रों के लिए अनिवार्य की जाए एनसीसी। कारगिल से माइनस 20 डिग्री तापमान में खदेड़े थे पाक सैनिक पूर्व सैनिक नायक नरेश कुमार ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कारगिल युद्ध के दौरान वह 18बी बटालियन गढ़वाल राइफल्स का हिस्सा रहे है। उनकी बटालियन को कारगिल युद्ध के दौरान द्रास सेक्टर पर डिप्लोई थी तथा उनकी बटालियन को प्वाइंट 4700 एवं 5170 चोटियों से दुश्मन को खड़दने का टास्क मिला था यह युद्ध बहुत ही दुर्गम स्थल में लड़ा गया था। जहां पर तापमान माइनस 20 डिग्री से ज्यादा कम रहता है, परंतु हमारी भारतीय सेना ने पहले से अपना कब्जा किए हुए उन पाकिस्तानी सैनिकों को खदेड़ने का काम किया साथ ही साथ वहां अपनी विजय पताका फराई। उन्होंने गर्व के साथ कहा कि युद्ध के दौरान एक सैनिक अपना सब कुछ न्योछावर कर अपने देश के प्रति वफादारी से लड़ाई लड़ता है। साथ ही साथ सैनिकों के दिल में युद्ध के दौरान किसी भी तरह का भय नहीं रहता है। सैनिक अपने देश के लिए पूर्ण समर्पण की भावना रखते हैं। ---- ये बोले पूर्व सैनिक हमारी सेना हर जवाब देने में सक्षम है। आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला कर यह सिद्ध कर दिया है। जब तक आतंकवाद का एक भी सेल जिंदा है सेना को अपनी कार्रवाई जारी रखनी चाहिए। भारत में बैठे आस्तीन के सांपों को कुचलना भी आवश्यक है। - अनिल शर्मा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो कार्रवाई सेना ने आतंकवादियों के साथ की है। उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। आगे भी इसी तरह से कार्यवाही करते हुए समाज के प्रति अराजक तत्व हैं उनको भारत की तरफ से यह संदेश पहुंचाना चाहिए। -अजय फौजी भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक कर जो आतंकवादियों के पाकिस्तान में ठिकाने और आतंकवादी खत्म किए हैं। आतंकवादी ट्रेनिंग सेंटर का खात्मा किया है। यह भारतीय सेना का बहुत ही सराहनीय कदम है। -कुष्णवीर शर्मा आपरेशन सिंदूर से भारतीय सेना ने बता दिया है कि वह घर में घुसकर मारना जानते है। सेना की यह कार्रवाई आतंकवाद और उसके समर्थक पाकिस्तान को करारा जवाब है। -सार्थक बंसल आतंकवादियों के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा एयर स्ट्राइक कर जो आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त किया गया है। सेना का बहुत ही सराहनीय कार्य है। सेना को जितनी बधाई दी जाए कम है। -मुनेश कुमार चौधरी भारत एक महान देश है। उस पर हमला करने की कोशिश करने पर वालों को हमारी सेना पूरी तरह नेस्तानाबूद करने के लिए तैयार रहती है। हमारी सेना और सरकार ने सही समय पर सही जवाब दिया है। - मोहित शर्मा देश के लिए हमारी आज भी जरूरत है। तो हम आज भी सीमा पर जाने के लिए तैयार हैं और अपने देश के लिए हमेशा अपनी जान आगे रखेंगे। देशवासियों से अनुरोध करता हूं कि जो भी हमारे फौजी भाई छुट्टी से वापस जा रहे हैं उनको ट्रेन, बस आदि जगहों पर आगे आकर मदद करें। -नीरज कुमार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने काबिले तारीफ काम किया है। भारतीय सेना ने जो बहादुरी दिखाई है। इस समय ऐसी ही बहादुरी की जरूरत थी। आतंकियों की तरह ही जयचंदों का भी इलाज होना चाहिए। - केपी सिंह देश की सेना के शौर्य व जज्बे को सलाम है। इससे पहले भी युद्व के दौरान देश की सेना ने दुश्मन को मैदान में मुंह तोड़ जवाब दिया है। भारत सेना दुनिया की बेहतरीन सेनाओं में से एक है। -अनिल कुमार भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर से बताया दिया है कि देश की तरफ नजर डालने वालों की आंखों को निकाल लिया जाएगा। सेना ने वही किया, जिसकी सभी देशवासी चाहत रखते थे। -अरविंद कुमार लाम्बा आपरेशन सिंदूर भारतीय सेना का अदम्य साहस व निडरता का ऐसा कारनामा है। जिससे आतंकवाद व पाकिस्तान याद रखेगा। आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी थी। - योगेन्द्र पाल सिंह भारतीय सेना ने सही समय पर दुश्मनों पर सही कार्रवाई की है। दुश्मन को बता दिया है कि गलती की माफी नहीं मिलेगी बल्कि कड़ी सजा दी जाएगी। इसलिए हमारे देश से दूर रहे। - कल्याण सिंह हमारी सेना द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों पर स्ट्राइक कर पहलगांव की घटना का बदला लिया हैं। सेना ने अपनी बहादुरी का परिचय दिया। मैं भारतीय सैनिक होने के नाते गर्व से कह सकता हूं कि हमारी भारतीय सेना दुश्मन की किसी भी चुनौती का मुंह तोड़ जवाब देने के लिए हमेशा तैयार है।- नरेश कुमार भारतीय सेना पाकिस्तान को पूरी तरह नेस्तोनाबूत कर दें। आतंकवाद का अंत होने तक लगातार एयर स्ट्राइक जारी रहें। अगर भारतीय सेना बुलाती है तो पूर्व सैनिक जाने को तैयार है। - केशव सिंह पूर्व सैनिक। पहलगाम में आतंकी हमला बहुत दर्दनाक था। जिसमें बेगुनाह लोग मारे गए। भारतीय सेना की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक सराहनीय कार्य है। आगे भी हमले जारी रहें। - डा. मीना बख्शी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।