Arunaya Organics share list at 48 Percent discount Know details बाजार में उतरते ही टूटकर आधा हो गया यह शेयर, 29 रुपये पर पहुंच गया दाम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Arunaya Organics share list at 48 Percent discount Know details

बाजार में उतरते ही टूटकर आधा हो गया यह शेयर, 29 रुपये पर पहुंच गया दाम

अरुणया ​​ऑर्गेनिक्स लिमिटेड के शेयर बुधवार को 48% की गिरावट के साथ 30.10 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग के ठीक बाद कंपनी के शेयर टूटकर 29.05 रुपये पर पहुंच गए। IPO में कंपनी के शेयर का दाम 58 रुपये था।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 11:22 AM
share Share
Follow Us on
बाजार में उतरते ही टूटकर आधा हो गया यह शेयर, 29 रुपये पर पहुंच गया दाम

एक छोटी कंपनी अरुणया ​​ऑर्गेनिक्स लिमिटेड के शेयर पहले ही दिन धड़ाम हो गए हैं। अरुणया ​​ऑर्गेनिक्स के शेयर बुधवार को 48 पर्सेंट की गिरावट के साथ 30.10 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग के ठीक बाद कंपनी के शेयर टूटकर 29.05 रुपये पर पहुंच गए। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 58 रुपये था। अरुणया ​​ऑर्गेनिक्स के शेयर लुढ़ककर अपने इश्यू प्राइस के आधे पर आ गए हैं। हालांकि, इस लेवल तक पहुंचने के बाद अरुणया ​​ऑर्गेनिक्स के शेयरों में कुछ रिकवरी देखने को मिली है और कंपनी के शेयर 31 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयर NSE SME एक्सचेंज पर लिस्ट हुए हैं।

2000 शेयर के लिए दांव लगा सकते थे रिटेल इनवेस्टर्स
अरुणया ​​ऑर्गेनिक्स लिमिटेड का आईपीओ दांव लगाने के लिए 29 अप्रैल 2025 को खुला था और यह 2 मई तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 58 रुपये था। अरुणया ​​ऑर्गेनिक्स के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 33.99 करोड़ रुपये का था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 2000 शेयर थे। रिटेल इनवेस्टर्स को एक लॉट के लिए 1,16,000 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा है। हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स (HNI) आईपीओ में 2 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे।

ये भी पढ़ें:362% बढ़ा BSE का मुनाफा, हर शेयर पर 23 रुपये डिविडेंड, ₹6800 के पार पहुंचे शेयर

2.53 गुना सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का आईपीओ
अरुणया ​​ऑर्गेनिक्स लिमिटेड का आईपीओ टोटल 2.53 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 4.33 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के आईपीओ में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 1.49 गुना दांव लगा। वहीं, क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स कैटेगरी में 1.01 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। कंपनी के प्रमोटर्स विनोद अग्रवाल और शिवाली अग्रवाल हैं। कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 91.72 पर्सेंट है। अरुणया ​​ऑर्गेनिक्स लिमिटेड की शुरुआत साल 2010 में हुई थी। कंपनी स्पेशियलिटी डाइ और इंटरमीडिएट्स की मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट के बिजनेस में है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।