What did Balmukund Acharya say on Operation Sindoor? भारत माता के 2 सपूत लाए ऑपरेशन सिंदूर; आतंकियों को भेजेंगे जन्नत के दरवाजे- बालमुकुंद आचार्य, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़What did Balmukund Acharya say on Operation Sindoor?

भारत माता के 2 सपूत लाए ऑपरेशन सिंदूर; आतंकियों को भेजेंगे जन्नत के दरवाजे- बालमुकुंद आचार्य

राजस्थान में जयपुर की हवा महल सीट से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि भारत माता के 2 सपूत इस ऑपरेशन सिंदूर को लाए हैं। आतंकवादियों को चुन-चुनकर जन्नत के दरवाजे भेजा जाएगा।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरWed, 7 May 2025 02:31 PM
share Share
Follow Us on
भारत माता के 2 सपूत लाए ऑपरेशन सिंदूर; आतंकियों को भेजेंगे जन्नत के दरवाजे- बालमुकुंद आचार्य

ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान के रात-दिन का सुख-चैन छीन लिया है। भारतीय सेना ने इस एयर स्ट्राइक को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में अंजाम दिया है। राजस्थान में जयपुर की हवा महल सीट से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि भारत माता के 2 सपूत इस ऑपरेशन सिंदूर को लाए हैं। आतंकवादियों को चुन-चुनकर जन्नत के दरवाजे भेजा जाएगा।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने घटना से जुड़ी एक वीडियो शेयर की है। इसमें वो कहते दिखाई पड़ते हैं कि हमारे दो हनुमान हैं, इस भारत के। एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं और दूसरे अमित शाह जी हैं। इन लोगों को चुन-चुनकर जन्नत के दरवाजे पर भेजा जाएगा।

एक्स पर शेयर की गई इस वीडियो में विधायक ने लिखा- धर्म पूछकर मारा था ना...? अब भारत मां के दो सपूत — मोदी जी और अमित शाह लेकर आए हैं 'ऑपरेशन सिंदूर'। आगे ललकारी भरे अंदाज में लिखा, ये नया भारत है। यहां हर अश्रु का जवाब अग्निपथ से मिलेगा और हर आतंकी का अंत तिरंगे की छांव में होगा!

ये भी पढ़ें:प्रवेश वर्मा ने शेयर की ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी वीडियो; 10 सबूत दिखाकर क्या लिखा?
ये भी पढ़ें:सेना को सिर झुकाकर नमन! इन देशों को भारत का साथ देना चाहिए; ऑपरेशन सिंदूर पर आप

इस ट्वीट पर कई लोगों ने विधायक का समर्थन किया है। ब्रिजेंद्र यादव नामक यूजर ने लिखा- काश, आप आज राजस्थान के मुख्यमंत्री होते । इससे पहले आचार्य ने एक और एक्स पोस्ट की थी। इसमें एक तस्वीर शेयर की गई थी, जिसमें लिखा था ऑपरेशन सिंदूर और कैप्शन में लिखा था- जय हिन्द। जय हिन्द की सेना।

आज देशभर में मॉक ड्रिल भी होनी है। बालमुकुंद ने इससे जुड़ी पोस्ट भी की है। उन्होंने लिखा- ये मॉक ड्रिल राष्ट्रहित में है — आइए, जिम्मेदार नागरिक बनें और बढ़-चढ़कर हिस्सा लें!" ताकि आपदा या आतंकी हमले के समय हम तैयार रहें, डरें नहीं।