Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsDistrict Level Selection Trials for Residential Sports Hostels on May 13-14 in Kotdwar
चयन ट्रायल 13 और 14 मई को
कोटद्वार स्थित राजकीय स्टेडियम में 13 और 14 मई को आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश के लिए खिलाड़ियों का जिला स्तर पर चयन ट्रायल होगा। इसमें 12 से 16 वर्ष के बालक और बालिका भाग ले सकते हैं।...
Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारWed, 7 May 2025 02:57 PM

प्रदेश के आवासीय क्रीड़ा छात्रावासों में प्रवेश के लिए जिला स्तर पर खिलाड़ियों का चयन ट्रायल 13 व 14 मई को कोटद्वार स्थित राजकीय स्टेडियम में होगा। ट्रायल में 12 से 16 वर्ष के बालक बालिका भाग ले सकते हैं। यह जानकारी देते हुए स्टेडियम इंचार्ज श्याम सिंह डांगी ने बताया कि ट्रायल में फुटबाल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, हाकी और बालीबाल आदि खेलों के खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा। कहा कि ट्रायल के समय खिलाड़ियों को अपने सभी मूल प्रमाण पत्र साथ लाने आवश्यक हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।