These countries should support India, Sanjay Singh on Operation Sindoor सेना को सिर झुकाकर नमन! इन देशों को भारत का साथ देना चाहिए; ऑपरेशन सिंदूर पर संजय सिंह, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsThese countries should support India, Sanjay Singh on Operation Sindoor

सेना को सिर झुकाकर नमन! इन देशों को भारत का साथ देना चाहिए; ऑपरेशन सिंदूर पर संजय सिंह

सूत्रों के मुताबिक इस एयर स्ट्राइक में मसूद अजहर के परिवार सहित करीब 100 आतंकी ढेर हुए हैं। इस हमले पर राज्यसभा सांसद और आप नेता संजय सिंह ने कहा कि 140 करोड़ भारतीय, भारतीय सेना को अपनी शुभकामनाएं भेज रहे हैं। हम सभी उनके साहस के सम्मान में अपना सिर झुकाते हैं।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 7 May 2025 12:28 PM
share Share
Follow Us on
सेना को सिर झुकाकर नमन! इन देशों को भारत का साथ देना चाहिए; ऑपरेशन सिंदूर पर संजय सिंह

भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देकर पाकिस्तानी जमीन पर पनपने वाले 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें बरसाकर ढेर कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक इस एयर स्ट्राइक में मसूद अजहर के परिवार सहित करीब 100 आतंकी ढेर हुए हैं। इस हमले पर राज्यसभा सांसद और आप नेता संजय सिंह ने कहा कि 140 करोड़ भारतीय, भारतीय सेना को अपनी शुभकामनाएं भेज रहे हैं। हम सभी उनके साहस के सम्मान में अपना सिर झुकाते हैं।

संजय सिंह ने एक्स पर की गई पोस्ट में भारतीय सेना के साहस को नमन करते हुए लिखा- 140 करोड़ भारतीय, भारतीय सेना को अपनी शुभकामनाएं भेज रहे हैं। हम सभी उनके साहस के सम्मान में अपना सिर झुकाते हैं। भारतीय सेना ने बड़ी बहादुरी और पराक्रम के साथ आतंकवादियों के घर में घुसकर उनके ठिकानों को बर्बाद किया है।

ये भी पढ़ें:करारा जवाब, सटीक वार; ऑपरेशन सिंदूर पर स्वाति मालिवाल, आतिशी और सौरभ भारद्वाज
ये भी पढ़ें:दो मिनट में पतलून गीली, घुसकर-बोलकर मारेंगे; ऑपरेशन सिंदूर पर निशिकांत दुबे

संजय सिंह ने कहा कि दुनिया का कोई भी देश जो आतंकवाद के खिलाफ है, उसको भारत का साथ देना चाहिए। इसमें चाहे फिर अमेरिका हो, ब्रिटेन हो, यूनाइडेट नेशन हो या कोई और देश हो। दुनिया के वे सभी देश जो आतंकवाद का खात्मा चाहते हैं, उन सबको भारत का साथ देना चाहिए। संजय सिंह ने कहा कि ये वक्त आ गया है जब आप (देश) इन आतंकवादियों और उनके अड्डों को समाप्त करने में हमारा साथ दें।

पूरा देश, 140 करोड़ लोग इस पल का इंतजार कर रहे थे। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने इसे कर दिखाया है। पाकिस्तान जो दुनिया का सबसे बड़ा आतंकी देश है, वहां आतंकवादियों को पोषित किया जाता है। फंडिंग किया जाता है। उनके अड्डे बनाए जाते हैं। पूरी दुनिया में हिंसा फैलाने के लिए कार्रवाई की जाती है। इस बार भारतीय सेना ने हमारे 26 निहत्ते निर्दोष लोगों के मारे जाने का बदला लिया है। हम सेना को सिर झुकाकर नमन करते हैं।