DAV Public School Celebrates No Bag Day with Enthusiastic Performances and Community Awareness सैनिक बन दिखाया जोश का जज्बा, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsDAV Public School Celebrates No Bag Day with Enthusiastic Performances and Community Awareness

सैनिक बन दिखाया जोश का जज्बा

Sonbhadra News - डी.ए.वी पब्लिक स्कूल, परासी में नर्सरी और यू.के.जी. के बच्चों ने 'नो बैग डे' मनाया। इस अवसर पर प्राचार्या रचना दुबे ने कार्यक्रम की शुरुआत की। बच्चों ने सैनिकों की भूमिका निभाई और सामुदायिक सहायकों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रFri, 9 May 2025 05:10 PM
share Share
Follow Us on
सैनिक बन दिखाया जोश का जज्बा

अनपरा,संवाददाता। डी.ए.वी पब्लिक स्कूल,परासी में नर्सरी और यू. के.जी. कक्षा के बच्चों के लिए 'नो बैग डे' मनाया गया जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ बच्चों ने सैनिक बन भरपूर जोश दिखाया। इसका शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या रचना दुबे ने किया। नन्हें-मुन्ने बाल कलाकारों ने समूह नृत्य व गीत की प्रस्तुति दी। जागरूक बनाने के उद्देश्य से 'आवर कम्युनिटी हेल्पर' का आयोजन किया गया,जिसमें उन्हें उनके आस-पास कार्यरत सामुदायिक सहायकों से परिचित कराया गया। प्राचार्या ने अपने उद्बोधन में विद्यालय की कार्यक्रम टीम की प्रशंसा करते हुए छोटे-छोटे बच्चों की प्रतिभा की सराहना की और सर्वांगीण विकास पर जोर दिया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिबा के.के.,मंजू पाण्डेय,सुलेखा पाण्डेय, साधना मौर्या और पुष्पा सिंह ने अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।

छात्र कल्याण परिषद के सदस्यों की सहभागिता से दसवीं और पांचवीं कक्षा के बच्चों को डी.पी.टी. टीका लगाने के अभियान का समापन भी हुआ,इसमें एएनएम आशा कुमारी आशा शीला देवी और पुष्पा कुमारी शामिल रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।