Maharana Pratap Jayanti Celebration at Indraprasth Institute A Tribute to a Great Warrior इन्द्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट में महाराणा प्रताप की जयंती मनाई, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsMaharana Pratap Jayanti Celebration at Indraprasth Institute A Tribute to a Great Warrior

इन्द्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट में महाराणा प्रताप की जयंती मनाई

Hapur News - फोटो संख्या.........28 नंबरइन्द्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन एण्ड मैनेजमेन्ट जरौठी गढ़ रोड हापुड़ में महाराणा प्रताप जयंती पर गोष्ठी का आयोजन हुआ।

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sat, 10 May 2025 01:12 AM
share Share
Follow Us on
इन्द्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट में महाराणा प्रताप की जयंती मनाई

इन्द्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन एण्ड मैनेजमेन्ट जरौठी गढ़ रोड हापुड़ में महाराणा प्रताप जयंती पर गोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाराणा प्रताप के छाया चित्र के समक्ष पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्जवलित करके किया गया। प्रबन्धन पदाधिकारी डॉ.विपिन गुप्ता ने कहा कि महाराणा प्रताप ने बुरे वक्त में भी आत्मसमपर्ण नहीं किया। उनका संघर्ष अविस्मरणीय रहेगा। दीपक बाबू ने कहा कि महाराणा प्रताप एक योद्धा ही नहीं बल्कि एक आदर्श है। वे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। पदाधिकारी डॉ.विकास अग्रवाल ने कहा कि उनका जीवन हमें स्वाभिमान और मातृभूमि के लिए संघर्ष किया। संस्थान के निदेशक डॉ.सतीराम सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप एक महान योद्धा, आत्मसम्मान संरक्षक और मातृभूमि के प्रति अटूट निष्ठा रखने वाले महापुरूष थे।

विनागाध्यक्ष डॉ. मंजू सिंह ने कहा कि भारत भूमि तो वीरों की भूमि है। जिनमें से महाराणा प्रताप का व्यक्तित्व अनुपम है। कार्यलय अधीक्षक मंगलसैन गुप्ता, कार्यवाहक प्राचार्य भारती गुप्ता, अवधेश त्यागी, डॉ. संजीव भारद्वाज, सचिन त्यागी लोकेश कुमार, पूनम त्यागी, डॉ. विभा गर्ग, पिंकी सिंह, निधि सिंह का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।