District Press Club Oath Ceremony with Saints and Politicians समाज को दिशा देने में पत्रकारिता की अहम भूमिका: श्रीमहंत रविंद्रपुरी, Haridwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsDistrict Press Club Oath Ceremony with Saints and Politicians

समाज को दिशा देने में पत्रकारिता की अहम भूमिका: श्रीमहंत रविंद्रपुरी

जिला प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह संतों और राजनीतिक व्यक्तियों की उपस्थिति में हुआ। इस समारोह में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने पत्रकारिता के महत्व पर प्रकाश डाला। पूर्व कैबिनेट...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 11 May 2025 05:51 PM
share Share
Follow Us on
समाज को दिशा देने में पत्रकारिता की अहम भूमिका: श्रीमहंत रविंद्रपुरी

जिला प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह संतों, राजनीति और समाजसेवा से जुड़े लोगों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। शंकर आश्रम के समीप स्थित होटल में अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथी पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, पूर्व दर्जाधारी सुखदेव सिंह नामधारी, महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद, महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी, महामंडलेश्वर स्वामी गर्व गिरी, महामंडलेश्वर स्वामी आदियोगी पुरी, महामंडलेश्वर स्वामी सहजानंद पुरी, स्वामी ज्योर्तिमयानंद, स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी हरिहरानंद, स्वामी नागेंद्र महाराज, स्वामी दिनेश दास, महंत शुभम गिरी, महंत रघुवीर दास ने जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया, महामंत्री अनिल बिष्ट, कोषाध्यक्ष मनोज कश्यप, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुमताज आलम खान, उपाध्यक्ष मन्नवर कुरैशी, नौशाद अली, सचिव सनोज कश्यप, मनोज ठाकुर, संगठन मंत्री केशव चौहान, प्रचार मंत्री सद्दाम हुसैन को पद के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि समाज को दिशा देने में पत्रकारिता की अहम भूमिका है। पत्रकार सरकार व समाज के बीच सेतु का कार्य करते हुए समस्याओं के समाधान में भी निर्णायक भूमिका निभाते हैं। पत्रकार पत्रकारिता के मानदंडों का ध्यान रखते हुए अपने दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ उत्पन्न तनावपूर्ण परिस्थितियों में जिस प्रकार पूरे देश ने एकजुटता प्रदर्शित की है। उसका एक बड़ा संदेश पूरी दुनिया में गया है। पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने कहा कि देश के विकास में योगदान करने के साथ विषम परिस्थितियों में भी पत्रकारों ने हमेशा ही कुशलता से अपने दायित्व को निभाया है। इस मौके पर अध्यक्ष राकेश वालिया, महामंत्री अनिल बिष्ट, कोषाध्यक्ष मनोज कश्यप ने सभी अतिथीयों का फूलमाला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।